Menu Close

मेरठ में दूसरे समुदाय के युवकों ने कांवडियों पर थूका, कांवड को किया अपवित्र

हिन्दू समाज को अब अपनी संगठित शक्ति को इतना बढाना चाहिए तथा उसका वैध मार्ग से उपयोग करना चाहिए कि किसी कि भी हिन्दू धर्मभावना को आहत करने की हिम्मत ना हो पाए । – संपादक, हिन्दूजागृति

यूपी के मेरठ (Meerut, UP) में सांप्रदायिक माहौल बिगाडने के लिए दूसरे समुदाय के युवकों ने कांवड यात्रा करने वाले कांवडियों पर थूक दिया। इससे कांवडिए भडक गए और युवक को जमकर कर पीट दिया। बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया।

घटना मेरठ के कंकरखेडा के पास NH 58 की है। कांवडियों के अनुसार, शनिवार (22 जुलाई 2022) को कुछ कांवडिए अपने कांवड को रखकर शिविर में आराम कर रहे थे। तभी दूसरे समुदाय के दो युवक बाइक से आए और कांवड पर थूकने का प्रयास किया। आगे चलकर इनमें से एक युवक बाइक से उतरा और कांवड पर थूक कर अपवित्र कर दिया।

जब कांवडियों ने इन्हें देखा तो एक को पकड लिया, जबकि दूसरा भाग गया। पकडने के बाद कांवडियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपित को भीड से छुडाकर अपने साथ लेकर चली गई।

इस घटना का पता जैसे ही कांवडियों के अन्य समूह को लगा, उन्होंने इसके खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बाद में कई समूह जुडता चला गया। इसके बाद नाराज कांवडियों ने हाइवे पर जाम कर दिया। इतना ही नहीं, गुस्साए लोगों ने थाने में भी तोडफोड की।

उन्होंने पुलिस से कहा जब तक दूसरे समुदाय के युवक को उनके हवाले नहीं किया जाएगा, तब तक जाम नहीं खोला जाएगा। मामले की नजाकत को देखते हुए SSP रोहित सिंह सजवाण भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कांवडियों को समझाया।

एसएसपी ने हाथ में लाउडस्पीकर माइक लेकर खुद लोगों से शांत रहने की अपील की और बम भोले एवं भारत माता की जय के नारे लगाकर कांवडियों को आगे बढ़ने के प्रोत्साहित किया। इसके बाद कांवडिए आगे बढ़े।

राजस्थान के भरतपुर तहसील गांव सीकरी निवासी हनी मुखीजा, दिशांत, लोकेश आदि कांवडियों ने बताया कि 21 जुलाई की शाम को वे हरिद्वार से राजस्थान के लिए 40 कांवडियों के साथ चले थे। जैसे वे कंकरखेडा के पास पहुंचे, यह घटना हुई।

DM दीपक मीणा और SSP रोहित सिंह के समझाने के बाद यह तय हुआ कि जो कांवड खंडित हुई थी, उससे जुडे चार कांवडियों को लेकर पुलिस हरिद्वार जाएगी। वहाँ से पवित्र गंगाजल लेकर वापस कंकरखेडा तक आएगी। इसके बाद उस गंगाजल को विशाल कांवड में रखकर वे राजस्थान जाएँगे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *