मध्य प्रदेश के भोपाल में रविवार रात रेलवे ट्रैक पर एक इंजीनियरिंग छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके से पुलिस को मृतक की स्कूटी और मोबाइल भी मिला है। साथ ही मृतक की इंस्टाग्राम आईडी का एक स्क्रीनशॉट उसके दोस्तों और परिजनों के वॉट्सऐप पर आया, जिस पर लिखा है- ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा।’ इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि सिवनी मालवा निवासी निशांक राठौर (20) पुत्र उमाशंकर राठौर भोपाल के ओरिएंटल कॉलेज में B.Tech पांचवें सेमेस्टर का छात्र था। रविवार रात उसका शव भोपाल-नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। वहीं, मृतक के नजदीक ही उसकी स्कूटी और मोबाइल रखे थे।
मध्यप्रदेश के भोपाल में स्टूडेंट निशंक राठौर की मौत के दिन ही उसके पिता को मिला मैसेज – 'गुस्ताख – ए – नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा…' पिता का कहना है कि निशंक हिंदूवादी विचारधारा का नहीं था और वह आत्महत्या कर ही नहीं सकता.#nishankrathore #hindusunderattack pic.twitter.com/Z4aoOUz812
— Abhinay Prajapati (@parjya_abhinay) July 26, 2022
पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल के बाद मृतक छात्र के परिजनों को इस मामले की जानकारी दी और शव को पोस्टमॉर्टम के अस्पताल भेजा है। अब मौत के कारणों को जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतिक्षा की जा रहा है।
उधर, परिजनों और दोस्तों का कहना है कि, रात में उनके वॉट्सऐप पर निशांक की इंस्टाग्राम आईडी का एक स्क्रीनशॉट आया था। स्क्रीनशॉट पर छात्र की फोटो है और उस पर लिखा है, ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा…’ अब इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल, निशांत राठौर का परिवार रविवार दोपहर तीन बजे से ही उसके लापता होने से परेशान था। उन्होंने निशंक की इंस्टाग्राम स्टोरी और फेसबुक पर डाली हुई पोस्ट देखी। पोस्ट पर निशांक की फोटो पर लिखा हुआ था – ‘गुस्ताख ए नबी की यही सजा सर तन से जुदा’। घरवाले निशंक इस पोस्ट से परेशान होकर लगातार युवक से संपर्क करने की कोशिश करते रहे। फोन पर रिंग जा रही थी और कट रहा था। शाम को तकरीबन 6 बजे युवक के पिता उमा शंकर राठौर को एक व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि राठौर साहब आपका बेटा बहुत बहादुर था। इसके अलावा लिखा था – ‘गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा’। परिवार रात में ही भोपाल पहुंचा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस निशंक की तलाश कर रही थी। पुलिस को मिले सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा था निशंक अकेले ही मंडीदीप की ओर जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को शाम करीब 6:10 पर बरखेड़ा रेलवे ट्रैक पर एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली, जिसकी शिनाख्त निशंक के तौर पर हुई। इसकी जानकारी परिजनों को दी गई। भोपाल एम्स में मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाया गया।
निशंक के पिता का कहना है, ‘मेरा बेटा बहुत मस्तमौला था, जो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता। मुझे हत्या की आशंका है और पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए। वैसे आत्महत्या की कोई वजह भी नहीं है, तो उनका बेटा खुदकुशी क्यों करेगा? मेरा बच्चा भोपाल में कोचिंग कर रहा था। कोर्स पूर्ण हो गया था, रविवार को 12 बजे बात हुई थी। उसकी दोनों बहनें यहां परीक्षाएं दे रही हैं तो मैंने उसको बोला था कि बहनों से मिल लेना, वह मिला नहीं था तो मैंने उसे 12 बजे फोन लगाया। उसने कहा कि, वह बहन से ही मिलने जा रहा है। फिर डेढ़-दो बजे बेटी का फोन आया कि भाई फोन नहीं उठा रहा हैं, मैंने लगातार फोन लगाया, नहीं उठाया। मेरे व्हाट्सएप पर उसी के नंबर से मैसेज आया तो मैं घबरा गया। फिर बेटी को टीटी नगर थाने में FIR दर्ज करवाने को कहा।’
इस पूरे मामले में भोपाल ACP सचिन अतुलकर का कहना है कि मामले की जांच जारी है। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद पता चल सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या ?