Update
कर्नाटक में 26 जुलाई 2022 को BJP नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को इस मामले में NIA ने कार्रवाई की है। एजेंसी ने बैन संगठन PFI के 20 सदस्यों के खिलाफ बेंगलुरु के स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दायर की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में बैन संगठन PFI का एजेंडा भी सामने आया है। जिसमें संगठन की कोशिश समाज में आतंक, सांप्रदायिक घृणा और अशांति फैलाने और 2047 तक भारत में इस्लामिक शासन स्थापित करना है। अपने लक्ष्य को अंजाम देने के लिए गुप्त टीमों का भी गठन किया गया है, जिनका नाम सर्विस टीम या किलर स्क्वॉड रखा गया है।
NIA files chargesheet against the PFI in the murder of BJP youth leader Praveen Nettaru.
As per the chargesheet, the banned outfit formed ‘Service Teams’ & ‘Killer Squads’ to kill targeted people & establish Islamic rule in India by 2047.@aakaaanksha | @anchoramitaw pic.twitter.com/txlCeo2aiM
— TIMES NOW (@TimesNow) January 21, 2023
हिन्दुओं के प्रमुखों को निशाना बनाने के निर्देश मिले थे
चार्जशीट में बताया गया है कि इन सदस्यों को कुछ हिन्दू व्यक्तियों और नेताओं की पहचान् करने और उन पर निगरानी रखने के लिए हथियार, निगरानी तकनीक की ट्रेनिंग दी गई थी। संगठन की बैठक में जिला सेवा दल के हेड मुस्तफा पचर को निर्देश दिया गया था कि वह किसी हिन्दू संगठन के प्रमुख सदस्य की पहचान करे और उसे निशाना बनाए।
इसके अनुसार, चार लोगों की पहचान की गई और उनमें से भी प्रवीण नेतारू को निशाना बनाया गया। जो भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य थे। उन पर घातक हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई।
स्रोत : इंडिया डॉट कॉम
8 सितंबऱ
कर्नाटक : प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में NIA की SDPI नेता के घर छापेमारी, 33 जगहों से जुटा चुकी है सबूत
कर्नाटक में भाजपा के युवा नेता प्रवीण नेट्टारू मर्डर केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजधानी बेंगलुरु में छापेमारी की है। एनआई ने गुरुवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नेता रियाज फरंगीपेट के आवास पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी बिहार में फुलवारी शरीफ टेरर माड्यूल के मामले में की गई है। छापेमारी के लिए एनआईए की टीम दक्षिण कन्नड़ जिले में पहुंची थी।
Praveen Nettaru murder: Protests erupted in Dakshina Kannada’s Sullia after NIA conducted a raid on SDPI national secretary Riyaz Farangipet’s house this morninghttps://t.co/AVLo5DkfN4
— Express Bengaluru (@IEBengaluru) September 8, 2022
सूत्रों ने शुरुआत में कहा था कि एनआईए की छापेमारी भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण कुमार नेट्टारे की हत्या के मामले में की गई थी। लेकिन, अब बताया जा रहा है कि यह छापेमारी उस सूचना का फॉलो अप है जिसमें कहा गया कि, अख्तर परवेज और रिटायर्ड पुलिस अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन ने बिहार में फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल मामले में पूछताछ के दौरान एनआईए द्वारा की थी।
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी बीसी रोड के पास बंटवाल तालुक पर उनके आवास की तलाशी ले रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि अख्तर और जलालुद्दीन ने जांच के दौरान रियाज फरंगीपेटे के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया। सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी क्षेत्र में नफरत फैलाने के साथ-साथ आतंक पैदा करने के संबंध में सबूत जुटाने के सिलसिले में की गई है।
स्रोत : जागरण
17 अगस्त
हिन्दुओं में दहशत फैलाने के लिए की गई थी प्रवीण कुमार नेट्टारू की हत्या – NIA सूत्रों का दावा
कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण कुमार नेत्तारु की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने प्रवीण की हत्या को लेकर बुधवार को सनसनीखेज खुलासा किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले दक्षिण कन्नड जिले के बेल्लारे शहर में प्रवीण कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
Praveen Nettaru murder: Protests erupted in Dakshina Kannada’s Sullia after NIA conducted a raid on SDPI national secretary Riyaz Farangipet’s house this morninghttps://t.co/AVLo5DkfN4
— Express Bengaluru (@IEBengaluru) September 8, 2022
The NIA has claimed in its FIR in the murder of BJP Yuva Morcha leader Praveen Nettaru that the accused persons conspired to kill him “with an intention to strike terror in the people of locality”. The FIR was seen by HT
(@neerajwriting reports )https://t.co/IyQo7Xtq2m
— Hindustan Times (@htTweets) August 17, 2022
एनआईए के सूत्रों का कहना है कि हत्यारों का मकसद इलाके में दहशत फैलाना था। प्रवीण की हत्या के आरोपियों ने पूछताछ के दौरान इसका खुलासा किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में जाकिर सावनूर, मोहम्मद शफीक बेल्लारे, शेख सद्दाम हुसैन और मोहम्मद हैरिस को गिरफ्तार किया है।
‘प्रवीण की हत्या का नहीं था इरादा’
सूत्रों ने ये भी बताया कि, हमलावरों का इरादा प्रवीण कुमार की हत्या करने का नहीं था। हमलावर मसूद की हत्या का बदला लेने और स्थानीय लोगों में दहशत फैलाना चाहते थे।
29 जुलाई
कर्नाटक : NIA करेगी प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड की जांच, मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा- ‘यह संगठित अपराध का मामला”
कर्नाटक सरकार ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार (29 जुलाई 2022) को इसकी घोषणा की।
बता दें कि 26 जुलाई 2022 को प्रवीण नेट्टारू की मंगलुरु इलाके में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने शफीक और ज़ाकिर नाम के 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हत्या के प्रदेश में तनाव का माहौल है।
CM @BSBommai announced Friday that the murder of BJP Yuva Morcha member #PraveenNettaru will be handed over to the National Investigation Agency (NIA) as it appears to be “an organised crime with inter-state links”. @DeccanHerald pic.twitter.com/jWJdmtA7rM
— Bharath Joshi (@bharathjoshi) July 29, 2022
मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा, “हम सब ने आपस में चर्चा करके यह तय किया है कि प्रवीण हत्याकांड की जांच NIA को सौंपी जाएगी। यह हत्या संगठित अपराध है, जो अंतर्राज्यीय अपराधियों द्वारा की गई है। इस मामले में NIA द्वारा और अधिक तेज गति से जांच करवाने के लिए हम गृह मंत्रालय को पत्र भेज रहे हैं।”
स्रोत : ऑप इंडिया
29 जुलाई
भाजपा नेता की हत्या के मामले में कर्नाटक पुलिस ने जाकिर और शफीक को पकडा, 15 से पूछताछ
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में कर्नाटक पुलिस ने एक्शन लेते हुए गुरुवार (28 जुलाई, 2022) को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान जाकिर और शफीक के तौर पर हुई है।
इस मामले को लेकर दक्षिण कन्नड़ जिले के एसपी सोनावने ऋषिकेश ने कहा कि प्रवीण की हत्या के दोषियों की पहचान जाकिर और शफीक के रूप में हुई है। जाकिर को हावेरी जिले के सावनूर से गिरफ्तार किया गया, जबकि शफीक को बेल्लारी में हिरासत में लिया गया। शफीक पर पहले से केस चल रहा है। इस मामले में 15 लोगों से पूछताछ की गई है। कई जिलों में बाजार वगैरह बंद रहे।
Praveen Nettaru Murder Case: Two people, Zakir and Shafique have been arrested. Shafique already has one case on him.
— Pinky Rajpurohit (ABP News) ?? (@Madrassan_Pinky) July 28, 2022
रिपोर्ट के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि पकड़े गए दोनों ही आरोपितों का संबंध पीएफआई और एसडीपीआई से हो सकता है।
#Breaking | First visuals on CNN News18 of the 2 men arrested in regards to BJYM Praveen's murder case.
@ritsrajpurohit shares details with @ridhimb pic.twitter.com/9IJGlK8JfD
— News18 (@CNNnews18) July 28, 2022
इस बीच प्रवीण नेत्तारू की हत्या बाद कर्नाटक सरकार ने अपने कार्यकाल के एक साल पूरे होने के मौके पर मनाए जाने वाले ‘जनोत्सव’ कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार (27 जुलाई 2022) देर रात इसकी घोषणा की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा, “अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर हम 28 जुलाई को ‘जनोत्सव’ नाम से डोड्डाबल्लापुरा में कार्यक्रम आयोजित करने वाले थे। लेकिन अब हमने इसे रद्द कर दिया है।” उन्होंने इस घटना को जघन्य करार दिया है।
स्रोत : ऑप इंडिया
27 जुलाई
कर्नाटक : भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू की तलवार-कुल्हाडी से हमला कर बेरहमी से हत्या
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। नेट्टारू भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। इस घटनाक्रम को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भाजपा नेता के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही न्याय होगा।
कर्नाटक | दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे में अज्ञात लोगों ने बाइक पर सवार भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण की हत्या कर दी. आखिरकार कब तक ऐसा चलता रहेगा कृपया इस पर संज्ञान ले @AmitShah जी @narendramodi @BJP4India @ManojTiwariMP pic.twitter.com/SwmKo9KozZ
— DEEPAK CHANDRAVANSHI ?? (@DeepakK02088798) July 26, 2022
अस्पताल ले जाते हुई मौत
जानकारी के मुताबिक नेट्टारू मंगलवार की रात अपनी दुकान बंद कर रहे थे तभी बाइक पर आए अज्ञात हमलावरों ने उनपर जानलेवा हमला किया। उनपर कुल्हाड़ी और तलवार से भी हमला किया गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
#WATCH | Karnataka: "We want justice" slogans raised by many BJP workers protesting against the killing of BJP Yuva Morcha worker Praveen Nettaru.
(Visuals from Bellare & Puttur in Dakshina Kannada) pic.twitter.com/troB6yCjjv
— ANI (@ANI) July 26, 2022
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर कहा कि दक्षिण कन्नड़ जिले से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की बर्बर हत्या निंदनीय है। इस तरह के जघन्य कृत्य के अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत दंडित किया जाएगा। प्रवीण की आत्मा को शांति मिले। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
सड़कों पर बैठे कार्यकर्ता
इस बीच, बेल्लारे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। प्रवीण नेट्टारू बेल्लारे में एक दुकान चलाते थे। वहीं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के विरोध में कई भाजपा रात में ही सड़कों पर बैठ गए हैं। कार्यकर्ताओं ने ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाए।
हत्या के तार PFI-SDPI से जुड़े होने का दावा, मामले में अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार
प्रवीण की हत्या के मामले में PFI और SDPI पर संदेह जताया गया है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि, पुलिस को संदेह है कि हत्या बेल्लारी के मुस्लिम युवक मसूद की हत्या के बदले में की गई होगी। क्योंकि कुछ दिनों पहले एक युवक की हत्या हुई थी। कर्नाटक पुलिस ने भी मामले की जांच के लिए 5 स्पेशल टीम का गठन किया है। इनमें से तीन टीमें केरल, मदिकेरी और हसन गईं हैं। बेल्लारे में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Initial reports & some media reports indicate at SDPI &PFI links. They're being encouraged in Kerala. In Karnataka, Cong encouraging them. Our govt in Karnataka will take action&bring culprits to book: Union Minister & BJP leader Pralhad Joshi on murder of BJP Yuva Morcha worker pic.twitter.com/uqiSEEd3oZ
— ANI (@ANI) July 27, 2022
वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा, “प्रारंभिक रिपोर्ट और कुछ मीडिया रिपोर्ट एसडीपीआई और पीएफआई लिंक की तरफ इशारा करती हैं। उन्हें केरल में बढ़ावा दिया जा रहा है। कर्नाटक में कॉन्ग्रेस उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। कर्नाटक में हमारी सरकार कार्रवाई करेगी और दोषियों को सजा देगी।”
#WATCH Puttur | Body of BJP Yuva Morcha worker Praveen Nettaru, who was hacked to death by unidentified people in Bellare yesterday, being taken to his residence in Sullia of Dakshina Kannada district
BJP workers and members of different Hindu organisations present#Karnataka pic.twitter.com/QUaKfuQ8Pg
— ANI (@ANI) July 27, 2022
बता दें कि दूसरी ओर इलाके में भारी तनाव के बीच प्रवीण नेट्टारू का शव दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया स्थित उनके आवास पर ले जाया जा रहा है। इस दौरान इलाके में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं विभिन्न हिन्दू संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।