Menu Close

सहारनपुर : कांवडियों की सेवा करने पर मुस्लिम युवक की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सावन में भगवान शंकर की भक्ति में लीन होकर कांवड यात्रा पर जाने वाले हिंदुओं की सेवा पर उत्तरप्रदेश के सहारनपुरमें एक मुस्लिम युवक को बुरी तरह मारा-पीटा गया है। अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार (26 जुलाई 2022) की देर काजी फरहान नाम के युवक पर रात हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया।

इस हमले में फहरान के नाक की हड्डी टूट गई है और सिर तथा एक आँख में गहरी चोट आई है। फरहान का कहना है कि उसने एक मंदिर में दर्शन किया था तथा कांवडियों की सेवा की थी, इसलिए उस पर हमला किया गया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

फरहान का आरोप है कि मंगलवार की रात को घर के बाहर लगे शिविर में वे सेवा कर रहे थे। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, शिविर में कुछ लोग हंगामा करने लगे तो वह उसे देखने चला गया। वे लोग गले में भगवा गमछा लपेटे हुए थे।

इसके बाद हंगामा करने वाले युवकों ने ये कहते हुए उसे घेर लिया कि ‘यही है’ और उस पर कई वार किए। जब हंगामा देखकर लोग पहुँचे तो वे दोनों हमलावर वहाँ से भाग गए। फरहान का कहना है कि हमलावरों ने उसे धारदार हथियार से उसे जान से मारने की कोशिश की उसकी चेन भी छीन ली। इस मामले में उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

फरहान के अनुसार, उसने कुछ दिन पहले शाकुंभरी देवी माता मंदिर में दर्शन किया था। मंदिर के पास से गुजरने वाले कांवडियों को उसने फल और पानी देकर सेवा भी की थी। फरहान का कहना है कि इसके बाद से उसे सोशल मीडिया पर लगातार धमकियाँ मिल रही थीं।

 स्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *