Menu Close

अब संभल में हुआ कांवडियों पर पथराव, छतों से थूक फेंके गए, पुलिस ने दर्ज की FIR

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गूसराय में कांवडियों के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार हरिद्वार से लौट रहे कां‌वड यात्रियों पर संभल में छतों से थूका गया, उनके ऊपर पत्थर फेंके गए और उनका रास्ता तक रोक दिया गया। जब कांवडियों ने इसका विरोध किया तो हंगामा शुरू हो गया। पुलिस के होने के बावजूद बवाल चला। दो पक्षों में झड़प हुई। कांवडियों ने आरोप लगाया कि समुदाय विशेष ने उनकी कां‌वड को खंडित किया।

आजतक की रिपोर्ट में देख सकते हैं कि, कैसे कां‌वडिए नाराज होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पुलिस के आला अधिकारी उन्हें समझाने में लगे हैं। कां‌वडिए बता रहे हैं कि वो लोग लौट रहे थे तो उनके ऊपर पत्थर फेंके गए। उन लोगों के मुताबिक उन्होंने अपने ऊपर हुए पथराव की वीडियो भी बनाई है।

भाजपा नेता राजेश सिंघल ने घटना को लेकर कहा, “कुछ अज्ञात सांप्रदायिक तत्वों द्वारा संभल के माहौल को बिगाड़ने की दृष्टि से कां‌वड के लोगों को रोका गया और उनके ऊपर पथराव किया गया।”

सिंघल कहते हैं कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो वह भी मौके पर पहुँचे और काँवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद सभी काँवड़ियों को उनके गाँव तक प्रशासन द्वारा पहुँचाया गया। भाजपा नेता ने कहा कि काँवड़ियों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की बात की है और वह भी चाहते हैं कि प्रशासन उन लोगों के विरुद्ध कदम उठाए जिन्होंने इस माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की है।

संभल एसपी चक्रेश मिश्रा ने इस मामले में कहा कि काँवड़ियों द्वारा आरोप लगाया गया कि उनको ऐसा लगा कि छत पर से किसी ने पानी फेंका या थूक फेंका है। चूँकि उस समय पुलिस मौके पर मौजूद थी तो सबको समझाकर आगे बढ़ाया गया। लेकिन उनकी शिकायत पर आईपीसी की धारा 153 ए, 295, 336 में एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है।

स्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *