गुजरात के नवसारी के बिलिमोरा शहर में सोमनाथ महादेव मंदिर मेले में एक मुस्लिम को टेंडर दिए जाने पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने आपत्ति जताई है। मुंबई के अनवर शेख को 46 लाख रुपए का ठेका मेले के लिए दुकान (टेंट) और बच्चों के प्ले एरिया निर्माण का मिला है। विहिप ने सोमवार (25 जुलाई 2022) को इसे वापस लेने की माँग की है। हालाँकि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर देने की बात कही जा रही है।
विहिप का कहना है कि किसी मुस्लिम को टेंडर देने से मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएँ आहत होने का खतरा है। इस संबंध में संगठन के लोगों ने मंदिर ट्रस्ट कार्यालय पहुँच कर चेतावनी दी कि यदि टेंडर रद्द नहीं हुआ तो वे विरोध-प्रदर्शन करेंगे। विहिप ने आरोप लगाया कि ऐसी परिस्थितियों में परिसर में माँस खाने की आशंका होगी। परिसर में नमाज पढ़ी जा सकती है। रिपोर्टों में बताया गया है कि विहिप की आपत्ति के बाद मंदिर ट्रस्ट ने एक बैठक कर मामला सुलझा लिया है।
रिपोर्टों के अनुसार, मंदिर परिसर में हर साल मेला लगता है और इस दौरान 10 लाख से अधिक भक्त आते हैं। विहिप बिलिमोरा के अध्यक्ष हिरेन शाह ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “यह पहली बार है जब मुंबई की किसी फर्म ने बच्चों की राइड के लिए टेंडर भरा है, जबकि अन्य दो टेंडर हिंदुओं को दी गई हैं।” उन्होंने आगे कहा कि विहिप की टीमें मेले में निगरानी रखेंगी और अगर उन्हें कोई आपत्तिजनक बात पता चलती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। ऑपइंडिया ने शाह से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई।
मंदिर के ट्रस्टी शिवा पटेल ने कहा कि बैठक के बाद मामला सुलझा लिया गया। उन्होंने कहा, “हम इस समाधान पर पहुँचे हैं कि फिलहाल टेंडर रद्द नहीं किया जा सकता है, लेकिन लोगों (ठेकेदार) से गारंटी लेंगे कि वे परिसर के अंदर माँस नहीं खाएँगे या नमाज अदा नहीं करेंगे। अगली बार हम टेंडर जारी करते समय इसका ध्यान रखेंगे। हमने अपनी समस्याएँ विहिप के सामने भी रखी थी, जिसके बाद वे मान गए।”
उल्लेखनीय है कि सोमनाथ महादेव मंदिर मेला हर साल श्रावण के महीने में लगता है। मेले के दौरान भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए लाखों श्रद्धालु मंदिर आते हैं। मंदिर के स्टॉल ग्राहकों को आकर्षित करते हैं और इस दौरान करोड़ों का कारोबार होता है। कोविड-19 महामारी के चलते दो साल तक मेला नहीं लगा था।
संदर्भ : ऑपइंडिया