Menu Close

नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर अब खंडवा के वकील को मिली पाकिस्तान से धमकी

खंडवा – नुपूर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी पर अब खंडवा के एक वकील को पाकिस्तान से धमकी मिली है। युवक ने मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक का उदाहरण देते हुए नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। इसके बाद उसे वॉट्सऐप पर वॉइस मैसेज कर गालियां दी गईं। जिस नंबर से युवक को धमकी दी गई है वह नंबर पाकिस्तान का है, फिलहाल युवक की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि 25 साल के असीम जायसवाल ने पुलिस में शिकायत की है, असीम खंडवा का रहने वाला है, पुलिस को दी शिकायत में असीम ने बताया कि 26 जुलाई की रात उसे +923232247201 नंबर से वॉट्सऐप पर वॉइस मैसेज मिले। इसमें मैसेज करने वाला गालियां देने के साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। असीम समझ नहीं पाया कि आखिर उसे कोई शख्स गाली क्यू दे रहा है, हालांकि बाद में अज्ञात शख्स ने उसे मैसेज में ही बताया कि नूपुर शर्मा का समर्थन करना उसे महंगा पड़ सकता है।

असीम ने 28 जुलाई की रात उसने यह बात दोस्तों को बताई। जानकारी सामने आने के बाद स्टूडेंट आर्मी संगठन के अध्यक्ष माधव झा ने उसी रात पुलिस को फोन पर सूचना दी। सीएसपी पूनमचंद्र यादव तत्काल कोतवाली थाने पहुंचे। पुलिस ने इस मामलें को पिछली घटनाओं को देखते हुए गंभीरता से लिया, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। असीम जायसवाल ने इसी साल इंदौर के निजी कॉलेज से वकालत की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद वह अपने घर खंडवा लौट आया। इंदौर में रहते हुए वह ABVP का सक्रिय कार्यकर्ता रहा था। पाकिस्तान से धमकी भरा वॉट्सऐप मैसेज आने के बाद खंडवा के अधिवक्ता संघ ने पुलिस से असीम को सुरक्षा देने की मांग की है।

स्रोत : एमपी ब्रेकिंग न्यूज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *