Menu Close

तमिलनाडु : ISIS के साथ मिलकर आतंकी साजिश रचने वाला अभियांत्रिकी छात्र मीर अली गिरफ्तार

तमिलनाडु में 22 साल के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एक छात्र को पुलिस ने इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। लड़के की पहचान मीर अनस अली के तौर पर हुई है। आरोप है कि वह आईएसआईएस से मिलकर आतंकी हमले की योजना बना रहा था। वह टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से नियमित तौर पर आईएस से संपर्क में था।

जानकारी के अनुसार, मीर अनस अली, अंबुर जिले के मसुदी गली का रहने वाला है और तमिलानाडु के रानीपेट जिले के एक निजी कॉलेज से मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा है। खुफिया एजेंसी से मिली सूचना के बाद उसे शनिवार को सुबह 4 बजे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस उसे शहर से 35 किलोमीटर दूर अनाईकट थाने ले गई।

बता दें कि, मीर अली की ऑनलाइन गतिविधियों के चलते वह केंद्रीय खुफिया ब्यूरो की रडार पर आया था। उसके पकड़े जाने के बाद पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह राज्य के गैर-मुस्लिम समुदायों के बीच डर पैदा करने के लिए एक वीआईपी व्यक्ति की हत्या करने की साजिश रच रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 121, 122, 125 और यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर की। वहीं मजिस्ट्रेट अदालत ने उसे वेल्लोर की सेंट्रल जेल में रिमांड पर भेजा।

अंबुर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से टिप मिलने के बाद कई महीनों से अनस की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी और पर्याप्त सबूतों के मिलने के बाद ही उसको गिरफ्तार किया गया। ये गिरफ्तारी इंटेलिजेंस ब्यूरो, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट, क्यू ब्रांच और एसबी-सीआईडी के सहयोग से हुई। घंटों की पूछताछ के बाद अली गिरफ्तार किया गया और अंबुर पुलिस को इन्हें सौंपा गया।

स्रोत : ऑप इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *