इतने निचले स्तर पर जाकर हिन्दुओं के देवताओं का अपमान किया जाने पर भी ऐसों के विरोध में कार्यवाही करने के लिए, उन्हें कठोर दंड देने के लिए कठोर कानून नहीं बनाया जाता, यह हिन्दुओं के लिए लज्जास्पद ! – संपादक
बीते दिनों फिल्म काली के पोस्टर को लेकर उठे विवाद के बाद देशभर में बवाल देखने को मिला था। फिल्म और इसकी निर्देशक लीना मनिमेकलाई के खिलाफ देशभर में रोष और विरोध देखने को मिला था। इसी बीच अब एक और फिल्म के पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, बीते महीने फिल्म ‘मासूम सवाल’ के मेकर्स ने कुछ पोस्टर्स शेयर किए थे। अब इस फिल्म के पोस्टर को लेकर विवाद होता दिख रहा है। सामने आए पोस्टर में सैनिटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर बनी नजर आ रही है।
इस पोस्टर को देख अब सोशल मीडिया पर लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। साथ ही यूजर्स फिल्म के निर्देशक और स्टार कास्ट पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी लगा रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म अगले दो दिनों में रिलीज होने वाली है। वहीं, फिल्म के पोस्टर पर हुए विवाद के बाद अब इस फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस एकावली खन्ना और इसके निर्देशक की प्रतिक्रिया सामने आई है। अभिनेत्री एकावली ने कहा कि, “मेकर्स का इदारा किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है।”
Producer and @directorsantoss of #MasoomSawaal must be booked for hurting religious sentiments of Hindus.
Hindumisic Bollywood's common tactics – First demean Hindu Gods & culture and later claim 'it was not their intention to do so'
…this is not acceptable#BanMasoomSawaal pic.twitter.com/S2rdqjeANr
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) August 5, 2022
एक्ट्रेस ने कहा ने बताया कि, “इस फिल्म का मकसद रूढ़िवादी सोच को बदलना और मासिक धर्म को लेकर लोगों को जागरूक करना है। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर ने कहा कि कई बार हम चीजों को गलत नजरिए से देखते हैं, जिससे गलत धारणा बन जाती है। यह फिल्म पूरी तरह से मासिक धर्म पर आधारित है, इसलिए पैड दिखाना अनिवार्य है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि पोस्टर पर पैड है, न कि पैड पर कृष्ण जी।
संतोष उपाध्याय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मासूम सवाल’ मासिक धर्म और इससे जुड़ी कुरीतियों पर आधारित है। फिल्म में नितांशी गोयल, एकावली खन्ना, शिशिर शर्मा, मधु सचदेवा, रोहित तिवारी, वृंदा त्रिवेदी, रामजी बाली, शशि वर्मा जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी कमलेश के मिश्रा ने लिखी है। यह फिल्म 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि रिलीज से पहले ही फिल्म अपने पोस्टर को लेकर विवादों में हैं। सेनेटरी नैपकिन पर भगवान कृष्ण की तस्वीर देख सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।
संदर्भ : अमर उजाला