बरेली: बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में एक हिंदू परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है । घर के बाहर एक धमकी भरा पत्र चस्पा किया है । इस घटना से पूरे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है । सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की ।
क्या है पूरा मामला?
मामला सिरौली थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर का है । यहां पंडित दिनेश शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं । रोजाना की तरह दिनेश बुधवार को सुबह सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि दरवाजे पर एक लेटर चिपका हुआ है । लेटर को उन्होंने निकालकर देखा, तो उसमें उन्हें और उनके परिवार को 8 दिन के अंदर जान से मारने की धमकी दी गई थी । वहीं, इस पत्र के बारे में किसी को ना बताने की बात कही गई थी । धमकी भरे पत्र को देखकर दिनेश सन्न रह गए । वहीं, इस बात की जानकारी होते ही पूरे परिवार में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया । देखते ही देखते इस बात की चर्चा पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई ।
पूरे परिवार को सुरक्षा देने की मांग की
वहीं, परिवार के मुखिया दिनेश शर्मा का कहना है कि कुछ दिन पहले कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर चढ़ आया था । परिवार के सदस्यों के जगे होने की भनक लगते ही वह भाग निकला । वहीं, धमकी भरा पत्र मिलने से उनके घर पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी है । दिनेश शर्मा का कहना है कि वह घर छोड़कर पलायन करने पर मजबूर हो जाएंगे । उन्होंने मांग की है कि जिसने भी धमकी भरा पत्र उनके घर पर चिपकाया है, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए । पीड़ित ने अपने पूरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है ।
एसएसपी ने क्या कहा?
घटना की जानकारी एसएसपी देहात एवं क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा को मिली तो वह मौके पर पहुंचे । एसएसपी ने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का पूर्ण आश्वासन दिया है । इसके साथ ही पूरे गांववालों के साथ एक सभा की । जहां उन्होंने कहा कि जिसने भी यह हरकत की है, वह पुलिस से बच नहीं सकता । फिर चाहे वह कोई भी हो । बहुत जल्द इसका खुलासा किया जाएगा । आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी ।
संदर्भ : झी न्यूज