Menu Close

उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में कृष्णा देवी का मुस्लिम पडोसियों की प्रताडना से पलायन का एलान

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में हिन्दू समाज की एक महिला ने पलायन की घोषणा की है। पीड़िता का आरोप है कि 4 माह पूर्व उनका बछड़ा आबिद, रईस, जिलेदार और मुन्ने खां ने चुरा कर खा लिया था। पीड़िता का नाम कृष्णा देवी है, जिन्होंने न्याय न मिलने पर 10 अगस्त 2022 को पलायन करने का पोस्टर लगाया है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करके जाँच किए जाने की जानकारी दी है।

पीड़िता ने अपने घर के आगे बड़े-बड़े अक्षरों में लिखवाया, “चारों आरोपितों पर 11 अप्रैल 2022 को FIR दर्ज करवाने के बाद हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी चारों आरोपितों और पुलिस की होगी।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला पीलीभीत के बीसलपुर थानाक्षेत्र का है। यहाँ के गाँव रसिया खानपुर की रहने वाली कृष्णा देवी ने अपने घर के आगे पलायन का पोस्टर लगाया है। उनका कहना है कि उनका बछड़ा काट कर खाने की जानकारी उन्हें खुद आबिद के बेटे द्वारा मिली। पीड़िता के मुताबिक उन्हें पुलिस से अब तक न्याय नहीं मिला है और अगर जल्द से जल्द आरोपितों को सजा नहीं मिली तो वो 10 अगस्त को अपने घर से पलायन कर जाएँगी।

पुलिस इस मामले में सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है। बीसलपुर के डिप्टी SP प्रशांत सिंह के मुताबिक, “आरोप लगाने वाली महिला और आरोपितों के बीच मकान बेचने का काफी पुराना विवाद चल रहा है। मामले में FIR दर्ज करके जाँच शुरू कर दी गई है।”

संदर्भ : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *