बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति तोडने की खबर सामने आई है। इस बार केनमारी मंदिर में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ तोड-फोड की गई। मामले में बांग्लादेश की मोंगला पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है। ये तीनों आरोपित मदरसे के छात्र हैं।
Two Hindu temples were attacked in Bangladesh's Mongla Upazila. Police arrested three Muslims. All those arrested are madrasa students. @StateIRF#BangladeshiHindusUnderAttack pic.twitter.com/dc4NkoQzJg
— Voice Of Bangladeshi Hindus ?? (@VoiceOfHindu71) August 7, 2022
घटना शनिवार (6 अगस्त 2022) रात की बताई जा रही है। रिपोर्टों में कहा गया है कि मंदिर प्रशासन मे मदरसे के कुछ छात्रों को मंदिर से सटे मैदान में फुटबॉल खेलने से रोक दिया। इससे बौखलाए छात्रों ने मंदिर पर हमला कर दिया।
Bangladesh: Two #Hindu temples attacked in Mongla Upazila. Police arrested three Muslims. All those arrested are madrasa students.
Pic Courtesy: @VoiceOfHindu71 #HinduLivesMatter #BangladeshiHindusUnderAttack pic.twitter.com/XtjFI5zQ58
— Organiser Weekly (@eOrganiser) August 7, 2022
यह मंदिर चांदपई जिले के केनमारी क्षेत्र में स्थित है। एकुशी टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार (6 अगस्त 2022) शाम को केनमारी मंदिर में दर्शन करने के लिए कुछ लोग आए थे। तभी कुछ लोग मंदिर के मैदान पर फुटबॉल खेलने भी आ गए। इसी दौरान मंदिर में आए लोगों और फुटबॉल खेलने आए लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
इसके बाद मंदिर समिति ने लडकों के मंदिर के मैदान में खेलने से रोक दिया। इसको लेकर विवाद हो गया। हालाँकि विवाद के बाद वह लडके तो चले गए लेकिन जाते-जाते उन्होंने मंदिर के अधिकारियों को परिणाम भुगतने की धमकी दी।
इसके बाद शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने आकर मंदिर में मां काली और भगवान गणेश की मूर्तियों के साथ तोडफोड की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में उपजिला पूजा उत्सव परिषद के अध्यक्ष पीयूष मजूमदार ने कहा,
“मुझे मंदिर के अधिकारियों और फुटबॉल खेलने आए लडकों के बीच तकरार के बारे में पता चला है। हालाँकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मारपीट की घटना उस विवाद के वजह से हुई थी या किसी अन्य कारण से। इलाके में इस तरह की यह पहली घटना है।”
मोंगला पुलिस स्टेशन ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार (7 अगस्त 2022) सुबह घटनास्थल का दौरा किया गया और मारपीट में शामिल तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
संदर्भ : ऑपइंडिया