मुंबई – अभिनेता आमिर खान और करीना कपूर की ‘लाल सिंह चढ्ढा’ चलचित्र ११ अगस्त को प्रदर्शित हो रही है, इसके पूर्व ही उस पर बंदी लाने अथवा बहिष्कार करने की मांग जोर पकड रही है । ट्वीटर पर ‘#BoycottaaSinghCaddha’ ट्रेंड चलाया गया ।
विरोध का कारण
इस चलचित्र के संदर्भ में लोगों में अप्रसन्नता का कारण इसके पूर्व आमिर खान और करीना कपूर के वक्तव्य बताया जा रहा है । ‘हमारी चलचित्र न देखें, कोई जबरदस्ती नहीं करता’ ऐसा करीना कपूर ने कुछ दिन पूर्व कहा था । इस विषय में सामाजिक माध्यमों में तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त हो रही है ।
१. एक उपभोक्ता ने कहा, ‘‘तुम्हारी (आमिर खान की पत्नी) पत्नी ने कहा कि, ‘भारत में रहना सुरक्षित नहीं’, तो आप अपने चलचित्र यहां क्यों प्रदर्शित कर रहे हैं ?’’
२. दूसरे उपभोक्ता ने कहा, ‘‘मैं सबसे आवाहन करता हूं कि लोग ‘लाल सिंह चढ्ढा’ चलचित्र पर अपने श्रम का पैसा व्यय न करें । कुछ वर्ष पूर्व आमिर खान ने विधान किया था कि ‘शिवलिंग पर दूध अर्पण करना व्यर्थ है ।’
३. कुछ लोगों का कहना हैं, ‘’लाल सिंह चढ्ढा’ देखने की अपेक्षा ‘फॉरेस्ट गंप’ यह मूल चलचित्र देखना अच्छा है ।’’