Menu Close

बरेली में धर्मांधों ने कांवडियों को मारी लात, पुलिस पर भी किया आक्रमण

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिजगंज में रविवार की शाम को कांवडियों को टक्कर मारकर भाग रहे बाइक सवार युवकों को पकडने के दौरान जमकर हंगामा हुआ। जिसमें दो शिवभक्त घायल हो गए। एक्सीडेंट से गुस्साए कांवडियों ने सडक पर कांवड रखकर तीन घंटे तक जाम लगा दिया। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जब कांवडियों को समझा रही थी, इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। वहीं मुरादाबाद में भी छत से कांवडियों पर पत्थरबाजी की खबर है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने सोमवार (8 अगस्त, 2022) को बताया कि रविवार देर शाम बकैनिया हरहरपुर मटकली, नवदिया, बमनपुरी, मटकुला, संतोषपुर, कमुआ प्रेमपुर समेत 8 गांवों के 400 कांवडियों का जत्था हरहरपुर जाने वाले मार्ग से गुजर रहा था। तभी आगे बकैनिया गांव में ग्राम प्रधान इकरार अहमद के घर के सामने मुस्लिम समुदाय के दो युवकों ने मोटरसाइकिल से कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिसके चलते प्रेमपुर गाँव के कांवड यात्री बुद्धसेन गंगवार और योगेंद्र गंगवार घायल हो गए। जिसके बाद मुस्लिम युवकों से कहासुनी हो गई। जब कांवडियों ने भाग रहे मोटरसाइकिल सवारों को पकड़ने का प्रयास किया तो मुस्लिमों के घरों से कांवडियों पर पथराव शुरू हो गया।

वहीं इस मामले में कांवडियों का कहना था कि, हम लोगों का जत्था जल चढ़ाने जा रहा था, तभी एक बाइक वाले ने कांवड को टक्कर मार दी। विरोध करने पर उसने दूसरी कांवड को भी लात मारा। जिसके बाद बाइक सवार के समर्थकों ने कांवडियों पर पथराव भी किया। इस पर कांवडिए भड़क गए। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर हाफिजगंज अजीत प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश की। रिपोर्ट के अनुसार, देर शाम तक विधायक और अधिकारी कांवडियों को समझाने में जुटे रहे। वहीं कांवडियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग कर रहे थे।

इस घटना में 2-3 पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें भी आई है। वहीं धर्मांधों पर पुलिस की वर्दी फाडने का भी आरोप है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जिस व्यक्ति की बाइक कांवड से टकराई थी, वो बाइक छोड़कर फरार हो गया। यूपी पुलिस उस बाइक सवार को खोज रही है।

बता दें कि, इस मामले में प्रेमपुर-मुरारपुर के निवासी सत्येंद्र कुमार की तहरीर पर इकरार अहमद समेत 13 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। वहीं पुलिस की ओर से भी एक और मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा मुरादाबाद के करनपुर में भी रामपुर की तरफ जा रहे कांवडियों पर कहा जा रहा है छत पर खेल रहे मुस्लिम समुदाय के बच्चों ने पत्थर फेंक दिया। इससे गुस्साए कांवडिए ने दिल्ली हाईवे जाम कर दिया। हालाँकि, सूचना मिलने पर सीओ हाईवे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसरों ने किसी तरह कांवडियों को समझा कर हाईवे से उठाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। बता दें इस मामले में रामपुर जनपद के टांडा क्षेत्र के कांवडियों का जत्था बृजघाट से गंगाजल लेकर वापस लौट रहा था। वहीं इस मामले में जब पुलिस छत पर गई तो बताया गया कि बच्चों ने खेलते हुए पत्थर फेंक दिया था।

स्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *