Menu Close

डहाणू में हिन्दुत्वनिष्ठ महिला ने ग्रामवासियों की सहायता से ईसाई मिशनरियों के धर्मपरिवर्तन का प्रयत्न किया विफल

ईसाई मिशनरियों के धर्मांतर का प्रयत्न विफल करनेवाली हिन्दुत्वनिष्ठ महिला एवं गांववासियों का अभिनंदन ! ऐसी घटना रोकने के लिए सरकार को धर्मांतरबंदी कानून बनाना भी आवश्यक ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

ठाणे – पालघर जिले के डहाणू, तलासरी, जवार एवं विक्रमगढ के इस दुर्गम आदिवासीबहुल तालुकाओं में अनेक वर्षों से धर्मपरिवर्तन हो रहा है । इन भागों में निर्धन एवं अशिक्षित आदिवासियों के अज्ञान क अपलाभ उठाकर, उन्हें विविध प्रलोभन देकर उनका धर्मपरिवर्तन किया जाता है । डहाणू में धर्मपरिवर्तन का ऐसा ही एक प्रयत्न एक हिन्दुत्वनिष्ठ महिला ने ग्रामवासियों की सहायता से विफल किया । पुलिस थाने में की गई शिकायत के पश्चात पुलिस ने ४ मिशनरियों को बंदी बनाया है ।

१. डहाणू के निकट सरावली तलावपाडा में ५ अगस्त की दोपहर ४ ईसाई मिशनरियों ने इस हिन्दू महिला के घर में घुसकर उससे कहा ‘ईसाई धर्म स्वीकारने पर तुम्हारी सभी दुख-दर्द दूर हो जाएंगे । तुम अपने धर्म का पालन मत करो ।’ इसके साथ ही पैसों को प्रलोभन देकर उसे ईसाई धर्म स्वीकारने के लिए बाध्य करने लगे । इस पर महिला ने ग्रामवासियों की सहायता से डहाणू पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया ।

२. तदुपरांत स्थानीय ग्रामस्थ एवं हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ता भारी मात्रा में एकत्र हो गए एवं उन्होंने मिशनिरयों को आडे हाथ लिया और उनपर प्रश्नों की बौछार कर दी ।

३. महिला द्वारा किए परिवाद पर डहाणू पुलिस ने क्लेमेंट डी. बैला, मरीयामा टी फिलीप्स, परमजीत उपाख्य पिंकी शर्मा कौर एवं परशुराम धर्मा धिंगाडा, इन ४ मिशनरियों के विरुद्ध भा.दं.सं. की धारा १५३, २९५, ४४८, ३४ अनुसार अपराध प्रविष्ट कर उन्हें बंदी बनाया है ।

४. ‘इससे पूर्व भी पालघर जिले के आदिवासी भागों में आदिवासी हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन हो रहा था । इससे हिन्दू एवं जो धर्मांतरित हो गए हैं, उनमें त्योहार-उत्सव मनाने को लेकर बारंबार वाद-विवाद होता है’, ऐसा यहां के स्थानीय लोगों ने बताया । ‘पुलिस एवं प्रशासन ने धर्मांतर को रोकने के लिए ठोस उपाययोजना करने की मांग स्थानीय नागरिकों ने की है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *