Menu Close

महाराष्ट्र में तत्काल ‘धर्मांतरण प्रतिबंधक कानून’ लागू करें – हिन्दू जनजागृति समिति की मांग

डहाणू (जि. पालघर) के  धर्मांतरण घटना के संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति की पत्रकार वार्ता

बाई ओर से हिन्दू जनजागृति समितिके मुंबई समन्वयक श्री. बळवंत पाठक, हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता डॉ. उदय धुरी और सनातन संस्थाकी प्रवक्ता श्रीमती नयना भगत

पालघर जिलेमें डहाणू के पास सरावली तलावपाडा यहा पर ‘ईसाई धर्म स्वीकारने से आपका सब दुःख-दर्द बंद हो जाएगा’, ऐसा कहते हुए प्रलोभन देकर धर्मांतरण का प्रयत्न करने की घटना कुछ दिन पहले उजागर हुई । एक हिंदुत्वनिष्ठ महिलाने गावके लोगोंकी सहायता से पुलिस थानामें दायर की हुई शिकायत के बाद 4 मिशनरियों को गिरफ्तार किया । पालघर जिले के डहाणू, तलासरी, जवाहर और विक्रमगढ आदि दुर्गम आदिवासी बहुल तहसीलों में धर्मांतरण की घटनाएं अनेक वर्षाें से हो रही हैं । राज्य की राजधानी मुंबई के निकट स्थित पालघर जिले में ऐसी घटनाएं घटना अत्यंत गंभीर है । धर्मांतरण की समस्या केवल राज्य की ही नहीं, अपितु देश की बडी समस्या है । स्वा. सावरकरजी ने धर्मांतरण को राष्ट्रांतरण कहा था । पुनः भारत के टुकडे होने से रोकना हो, तो धर्मांतरण पर रोक लगनी ही चाहिए । इसके लिए कानून बनाने की आवश्यकता है । इसीलिए गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों के समान महाराष्ट्र में भी धर्मांतरण प्रतिबंधक कानून तत्काल लागू किया जाए, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता डॉ. उदय धुरी ने की । वे हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा पालघरमें गोविंदराव दादोबा ठाकूर सभागृहमें आयोजित पत्रकार वार्ता  में बोल रहे थे । इस समय सनातन संस्थाकी प्रवक्ता श्रीमती नयना भगत और हिन्दू जनजागृति समिति के मुंबई समन्वयक श्री. बळवंत पाठक उपस्थित थे ।

डॉ. उदय धुरी ने आगे कहा, ‘इसके पहले भी पालघर जिलामें आदिवासी भाग में धर्मांतर करने के प्रकार हुए है । इससे हिन्दू एवं धर्मांतरित हिन्दुओंमे त्योहार मनानेमें अनेक समय वाद -विवाद निर्माण हो रहे है । पुलिस और प्रशासन धर्मांतरके प्रकार रोकने हेतु ठोस उपाययोजना निकाले, ऐसी मांग स्थानिक नागरिकोंने की है । ‘लंगडा चलने लगेगा’, ‘अंधे को दिखाई देने लगेगा’ इस प्रकार स्पष्ट झूठा प्रचार करनेवाली ‘चंगाई सभाएं’ देशभर में चल रही हैं । इन सभाओं के माध्यम से गरीब हिन्दुओं को धर्मांतरित किया जाता है । राज्यमें ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून होते हुए भी ऐसे झुठे चमत्कारोंका प्रसार मिशनरी खुलेआम कर रहें है । राज्यकी अंधश्रद्धा निर्मूलनका ठेका लेनेवाली ‘अंनिस’ मात्र इस विषयमें चूप बैठी है । ऐसे चमत्कार कर भोले हिन्दुओं को फसानेवाले पाद्रीओं  पर जादूटोना कानून के अंतर्गत कार्यवाही करे ऐसी मांग भी इस निमित्त हम कर रहे है ।’

देशभर में धर्मांतरण प्रतिबंधक कानून बनाने के संबंध में हमने केंद्र सरकार से इससे पूर्व भी मांग की है । हमारे देश में प्रतिवर्ष 10 लाख हिन्दू धर्मांतरित हो रहे हैं । नागालैंड, मिजोरम, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर आदि राज्य ईसाईबहुल हो गए हैं । अनेक राज्योमें धर्मांतरण की घटनाओं के कारण ईसाई जनसंख्या बढ गई है । भारत के नौ राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक हो गए हैं । गैर हिन्दुओं की जनसंख्या के विस्फोट का परिणाम देश के धार्मिक संतुलन पर हो रहा है ।  पहले ही देश में लव-जिहाद के माध्यम से हिन्दू युवतियों के धर्मांतरण की ज्वलंत समस्या है । उसके साथ ही ईसाई धर्मांतरण भी बडी मात्रा में हो रहा है, इसे अब नियंत्रित करना चाहिए, ऐसा सनातन संस्थाकी प्रवक्ता श्रीमती नयना भगत ने कहा ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *