हरदोई : हरदोई जिले में पाली गांव के मोहल्ला इमामचौक में घर में घुसे अल्पसंख्यक समुदाय के सैकडों लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। तमंचे लहराकर किशोरी से छेड़छाड़ की। मां के विरोध करने पर उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए। इस बात को लेकर देर शाम फिर से दोनों पक्षों के बीच गोलिबारी और पथराव हुआ।
तिरंगा यात्रा का बदला.. घर में घुसकर हमला
तमंचे वाला खौफ.. आरिफ.. जुबेर.. शमशाद इतने बेखौफ?
हरदोई के इमाम चौक पर क्यों हुआ बवाल?#TirangaYatra2022 #Hardoi #UttarPradesh
https://t.co/83G7P7luc7— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) August 11, 2022
पाली गांव के मोहल्ला इमामचौक निवासी एक महिला ने दी तहरीर में बताया कि, बुधवार को गांव में तिरंगा यात्रा निकली थी। मोहल्ला में यात्रा आने पर उसका बेटा भी शामिल हो गया। आरोप है कि, बेटे के तिरंगा यात्रा में शामिल होने के विरोध में देर शाम मोहल्ला निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग 100 लोग असलहों डंडों से लैस होकर घर में घुस आए।
आरोपियों ने बेटी को अकेला पाकर उसके साथ छेडछाड की, जब वह बेटी को बचाने लगी, तो एक युवक ने तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर आकर विरोध किया, तो गैर समुदाय के लोगों ने कहा कि, हमारे त्योहार पर तिरंगा यात्रा निकालते हो। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की।
महिला का आरोप है कि, शिकायत लेकर थाने पर पहुंचने से नाराज मुस्लिम महिलाओं ने उसके घर पर पथराव किया। आसपास के लोगों को एकजुट होते देख मुस्लिम समुदाय के युवक मोहल्ले में तमंचा लहराते हुए निकल गए। फिलहाल, किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं, मौके पर क्षेत्रीय विधायक व पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया। इस बीच पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।