नई देहली – देश में अभी मोहरम मनाया गया । इस प्रसंग में मुसलमानों द्वारा धार्मिक जुलूस निकाले जाते हैं । इस जुलूस के समय उत्तरप्रदेश, बिहार एवं मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर मुसलमानों द्वारा हिंसाचार किया गया । इसके साथ ही अनेक स्थानों पर हिन्दुओं की दुकानें भी लूटी गईं । कानपुर के यशोदानगर में रास्ते के निकट के मंदिर की श्री हनुमान मूर्ति तोडी । मूर्ति के पास ईंट के टुकड़े भी मिले हैं। ऐसा लगता है जैसे ईंटें फेंकी गई हैं। यह जानकारी मिलते ही बडी संख्या में हिन्दू एकत्र हुए । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही का आश्वासन देकर परिस्थिति नियंत्रण में रखी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मूर्ति को ठीक कराया। नौबस्ता थाना प्रभारी ने बताया कि पत्थर की चोट से मूर्ति पर लगा बंदन हट गया था, उसे लगवा दिया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर माहौल बिगाड़ने वालों का पता किया जा रहा है।
स्रोत : अमर उजाला