‘पहलू खान’ अथवा ‘अकलाख’ की कथित रूप से हत्या करने का आरोप लगाते हुए, आकाश-पाताल एक करने वाले धर्मनिरपेक्षतावादियों का समूह अब चुप क्यों है ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
अलवर (राजस्थान) – यहां धर्मांध कट्टरपंथी मुसलमानों के समूह द्वारा एक हिन्दू की (‘मॉब लिंचिंग’) हत्या करने की घटना उजागर हुई है। 14 अगस्त को अलवर जिले के गोविंदगढ़ के रामबास गांव में चिरंजीलाल नाम के सब्जी विक्रेता को 20-25 मुसलमान कट्टरपंथियों ने ट्रैक्टर चोरी करने का आरोप लगाते हुए अति नृशंसता से पीटा। गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय चिरंजीलाल को चिकित्सालय ले जाया गया एवं चिकित्सा के समय उसकी मृत्यु हो गई।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विक्रम खान, जुम्मा खान और अन्य लोगों ने चिरंजी लाल की पिटाई की। यह घटनाक्रम उस समय का है जब चिरंजीलाल शौच के लिए खेत में गए थे। पीड़ित जब खेत में था, तभी सदर थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर चोरी कर चोर आ रहे थे और पुलिस अधिकारी व वाहन मालिक उनका पीछा कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों और मालिक को देख चोर ट्रैक्टर को खेत में ही छोड गए और जब मालिक पहुंचे तो उन्होंने चिरंजी लाल को चोर समझ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
राजस्थान के अलवर में मुसलमानों की भीड़ ने एक हिन्दू सब्जी विक्रेता को चोर समझ कर पीट पीट कर मार डाला।
सेक्युलर जमात और राज्य की हिन्दू विरोधी कांग्रेस सरकार में कोई माई का लाल एक शब्द नही बोल रहा।बोलेंगे कैसे?
मरने वाला हिन्दू औऱ मारने वाले मुसलमान जो ठहरे।#HindusUnderAttack pic.twitter.com/KJvRgXYp6P— Arvind Lodha?? (@AB_BJP) August 17, 2022
१. घटना का विरोध कर रहे उनके परिवार के सदस्यों ने शासकीय सहायता के रूप में ५० लाख रुपये की मांग की है, साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और आरोपी को बंदी बनाने की भी मांग की है । घटना के विरोध में १६ अगस्त को गोविंदगढ़ बाजार को पूरी तरह बंद कर रखा गया ।
राजस्थान के अलवर में आज चिरंजीलाल जी को पीट पीट कर मार दिया
मारने वाले अपराधी हैं , विक्रम खां, असद खां ,स्याबु , साहुन तलीम ,कासम खाँ , तौफ़ीक़ खाँ और उनके साथीकुछ बोलोगे @RahulGandhi ? pic.twitter.com/Ewnp2x3f5Y
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) August 16, 2022
२. स्थानीय सामाजिक माध्यमों के अनुसार चिरंजीलाल के पुत्र योगेश का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय उन्हें वैसे ही छोड दिया । ( हिन्दुऒ के साथ सौतेला व्यवहार करने वाली कांग्रेस के राज्य में पुलिस से और क्या अपेक्षा की जा सकती है ! – संपादक ) १६ अगस्त को चिरंजीलाल के परिवार ने उनका अंतिम संस्कार करने से पहले अपनी मांगों को पूरा करने के लिए रास्ता रोको आंदोलन भी किया ।
राजस्थान बन रहा है ‘पाकिस्तान’! – भाजपा का गंभीर आरोप
राजस्थान पाकिस्तान बनता जा रहा है आज अलवर जिले के गोविंदगढ़ में मुस्लिमों की भीड़ ने एक हिन्दू को पीट पीट कर मार डाला। जहाँ कांग्रेस की सरकार होती है वहाँ वहाँ हिन्दुओ की मॉब लिंचिंग होती है। पूरे राजस्थान में हिन्दू असुरक्षित है पर गहलोत जी कुर्सी बचाने में मस्त है।@blsanthosh pic.twitter.com/N0YyHxzFwg
— Abhishek Acharya Kulshrestha??? (@iAbhiAcharya) August 16, 2022
भाजपा के राजस्थान की नेता अभिषेक आचार्य कुलश्रेष्ठ ने ट्वीट कर घटना का तीव्र निषेध किया । उन्होंने कहा कि राजस्थान पाकिस्तान बनता जा रहा है । जहां कांग्रेस सत्ता में है, वहां हिन्दुओं की ‘सामूहिक हत्या’ हो रही है । पूरे राजस्थान में हिन्दू असुरक्षित हैं परंतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने सिंहासन को बचाने के प्रयत्न कर रहे हैं ।