हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग के एक गांव में रहने वाले दो-तीन हिंदू परिवारों को मुस्लिमों द्वारा तंग करने का मामला सुर्खियों में है। इस गांव की एक हिंदू लडकी को मुस्लिमों द्वारा कान पकडवाकर जबरन उठक-बैठक कराने का मामला सामने आया है। इस दौरान पीड़िता सुमन कुमारी, मां किरण देवी और नाबालिग बहन भी मौजूद थी। इतना ही नहीं, उन पर इस्लाम अपनाने का भी दबाव बनाया जा रहा है।
‘गाँव में रहना है तो इस्लाम अपनाना पड़ेगा’: झारखंड के मुस्लिम बहुल गाँव में हिंदू परिवार की बेटियों के साथ मारपीट और अश्लीलता, पंचायत में उठक-बैठक भी कराई#Jharkhand https://t.co/Y5BGlxbQM3
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 18, 2022
अनशन पर पहुंची पीड़िता की मां किरण देवी ने आपबीती बताई। बताया कि, मुखिया वसीम पुत्र समेत दर्जनों की संख्या में रात 8:30 बजे आए और गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए मेरे दोनों बेटियों को जबरन खींच कर ले गए। वहां मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव दिया गया। साथ ही साथ धर्म नहीं अपनाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। वही वीडियो वायरल का बहाना बनाकर मेरे दोनों बेटियों को उठक- बैठक कराया गया तथा अभद्र व्यवहार किया गया। आरोपितों ने धमकी दी कि उनका पूजा-पाठ बंद करवा दिया जाएगा।
मैंने अगली सुबह में सदर मोहम्मद हलील, सेक्रेटरी प्रोफेसर फजरूद्दीन और पंचायत समिति सदस्य शबनम परवीन के पति मोहम्मद इरफान के साथ-साथ अन्य सामाजिक लोगों के पास इसकी शिकायत की। इसकी सूचना पाकर रात्रि में आए लोगों ने पुनः मेरी बेटियों को बुलाकर मारपीट की। वहीं अनशन पर बैठे सनातन हिंदू समाज संगठन से जुड़े अमन कुमार ने कहा कि बड़कागांव थाने की पुलिस को उक्त मामले में लिखित आवेदन देकर कई बार मौका दिया गया और पीड़ित परिवार को पूर्ण सुरक्षा देने, सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने के साथ-साथ पीड़ित परिवार पर पुलिस द्वारा किए गए झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की गई।
15 अगस्त तक का समय दिया गया बावजूद बड़कागांव पुलिस की शिथिलता को देखते हुए अनशन पर बैठने का निर्णय लिया गया । इसके बाद ही 21 लोगों का समूह बड़कागांव दुर्गा मंडप परिसर में अनशन प्रारंभ किया है। यह अनशन उक्त परिवार को न्याय दिलाने तक जारी रहेगा। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि र आरोपियों की गिरफ्तारी जारी है। दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा बाकी लोग की छापामारी की जा रहे हैं। मेरी सब से अपील है कि सब लोग कानून पर विश्वास रखें। हमारा सहयोग करें दोषी कभी बक्शे नहीं जाएंगे।
स्रोत : जागरण