भोपाल (मध्यप्रदेश) – यहां धर्मरक्षक संगठन द्वारा प्रसिद्ध गुफा मंदिर के हनुमान मंदिर में प्रत्येक मंगलवार सामूहिक हनुमान चालीसा का पठन किया जाता है । सद्गुरु डॉ. पिंगळे ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मार्गदर्शन किया । उन्होंने कहा, ‘‘हनुमानजी रामभक्तों के सामने नम्रता से हाथ जोडकर खडे रहते तथा असुरों के सामने उनका महाबली रूप प्रकट होता था । वर्तमान में हनुमानजी की उपासना करते समय हमें हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए उनके गुण आत्मसात करने चाहिए । इस अवसर पर संगठन के संस्थापक श्री. विनोद यादव, भाजप के नेता श्री. अभय पंडित, समिति के मध्यप्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया, सनातन संस्था की श्रीमती संध्या आगरकर सहित अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दू राष्ट्र संपर्क अभियान #भोपाल – #धर्मरक्षक संघटन द्वारा आयोजित सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगले जी ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किया। @dharmrakshakorg pic.twitter.com/H8JbkGfz4j
— HJS MadhyaPradesh (@mp_hjs) August 11, 2022