वाराणसी में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन !
वाराणसी (उत्तरप्रदेश) – ‘सर तन से जुदा’की (सिर धड से अलग करने की) घोषणा करते हुए संपूर्ण देश में एक के पीछे एक, हिन्दुओं की चुन-चुनकर हत्याएं की जा रही हैं । कानपुर के फ्लोरेट्स इंटरनैशनल स्कूल में हिन्दू विद्याथियों को ‘कलमा’ (इस्लामी प्रार्थना) सिखाई जा रही है; बिहार, झारखंड, बंगाल आदि अनेक राज्यों में सरकारी विद्यालयों में रविवार के स्थान पर शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है । हिन्दी के स्थान पर उर्दू का उपयोग किया जा रहा है । इसे देखते हुए हिन्दुओं की हत्या में सम्मिलित ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ इत्यादि जिहादी संगठनों पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए एवं विद्यालयों का इस्लामीकरण करनेवाले दोषी प्रशासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को निलंबित कर उनका वेतन एवं भत्ता आदि बंद कर दिया जाए, इन मांगों के लिए वाराणसी में जिलाधिकारी द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षामंत्री को हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा निवेदन दिया गया । इस अवसर पर अधिवक्ता संजीवन यादव, अधिवक्ता अरुण मौर्य, अधिवक्ता मदन मोहन यादव, श्री. राजन केसरी, सनातन संस्था के श्री. प्रमोद गुप्ता, श्री. रीतेश गुप्ता आदि उपस्थित थे । भविष्य में अनेक हिन्दू नेता जिहादियों की सूची (हिट लिस्ट) में होने की गहरी संभावना है । इसलिए ऐसे हिन्दू नेताओं की सूची बनाकर, उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाए, ऐसी मांग भी इस निवेदन द्वारा की गई ।