रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति का अभिनव उपक्रम !
जलगांव – रक्षाबंधनदिन की पृष्ठभूमि पर चिंचपुरा के ६० युवकों ने हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू राष्ट्र का बंधन स्वयंप्रेरणा से स्वीकारा । इस अवसर पर समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट की प्रमुख उपस्थिति में समिति की ओर से तैयार किए हुए हिन्दू राष्ट्र का उद्घोष करनेवाली राखी सभी को बांधी गई । समिति की ओर से इस गांव में लिए जानेवाले शौर्य जागरण वर्ग में सम्मिलित धर्मप्रेमी युवकों ने स्वयं इस कार्यक्रम की मांग की थी । इस कार्यक्रम में समिति के सर्वश्री प्रशांत जुवेकर, विनोद शिंदे, निखिल कदम एवं जितेंद्र चौधरी उपस्थित थे ।
४०० वर्षों पूर्व मावलों (मराठा सैनिक) ने छत्रपति शिवाजी के साथ हिंदवी स्वराज्य का बंधन स्वीकारा था, उसीप्रकार आज प्रत्येक हिन्दू को हिन्दू राष्ट्र का बंधन स्वीकारना, यह काल की आवश्यकता है । राष्ट्र एवं धर्म पर हो रहे आघातों का प्रत्युत्तर देने के लिए हिन्दू राष्ट्र का बंधन स्वीकारनेवाले हिन्दू राष्ट्र वीरों को प्रभावीरूप से अपने-अपने गांव के हिन्दुओं का संगठन करना चाहिए, ऐसा मार्गदर्शन इस अवसर पर सुनील घनवट ने किया ।