मत्तीवडे (जिला कोल्हापुर) – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ८ अगस्त को ‘आदर्श गणेशोत्सव कैसे मनाएं ?’, इस विषय में एक बैठक का आयोजन किया गया था । समिति के सर्वश्री शशांक सोनवणे एवं आदित्य शास्त्री ने आदर्श उत्सव मनाने के विषय में उपस्थितों का प्रबोधन किया । इसके पश्चात गणेशोत्सव मंडलों के कार्यकर्ताओं ने ‘गणेशोत्सव काल में प्रवचन एवं सामूहिक नामजप का आयोजन करना, सनातननिर्मित सात्त्विक उत्पाद एवं ग्रंथों का वितरण करना, इसके साथ ही हिन्दू राष्ट्र से संबंधित विविध उपक्रम करना’, इन विषयों का निर्धार किया । इस बैठक के लिए अनेक गणेशोत्सव मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।