रत्नागिरी – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से रत्नागिरी, चिपलूण, राजापुर एवं दापोली तालुकाओं में प्रशासकीय अधिकारी, पुलिस एवं हिन्दुत्वनिष्ठों को राखी बांधी गई । ‘भाई का उत्कर्ष हो एवं भाई बहन की रक्षा करे’, इस भूमिका से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है । इसके ही अंतर्गत हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यह उपक्रम ११ अगस्त को मनाया गया ।
१. जिलाधिकारी डॉ. बी.एन्. पाटील को समिति की श्रीमती मधुरा खेराडे ने राखी बांधी । इस अवसर पर श्री. चंद्रशेखर गुडेकर ने समिति के उपक्रम के विषय में जानकारी ली । तब श्री. पाटील बोले, ‘‘समिति के उपक्रम काफी अच्छे हैं । मुझसे कुछ सहायता चाहिए, तो अवश्य बताएं । आपातलीन व्यवस्थापन के अंतर्गत समिति के २५ लोगों को प्रशिक्षण दे सकता हूं ।’’
२. पुलिस अधीक्षक डॉ. मोहित कुमार गर्ग ने राखी बंधवाने के पश्चात समिति के कार्य की जानकारी ली । डॉ. गर्ग बोले, ‘‘आपके उपक्रम अच्छे हैं । मेरा आपको सहयोग रहेगा । आप कभी भी मेरे पास आ सकते हैं ।’’
३. हिन्दुत्वनिष्ठ मरुधर समाज के अध्यक्ष श्री. दीपकसिंह देवल को समिति की श्रीमती मधुरा खेराडे ने राखी बांधी । श्री. देवल बोले, ‘‘समिति के उपक्रमों में मैं सदैव ही सहयोग दूंगा । कार्य के लिए मरुधर समाज भवन सभागृह निशुल्क उपलब्ध करवाऊंगा ।’’
इस उपक्रम में समिति की कु. कृपाली भुवड एवं श्री. चंद्रशेखर गुडेकर सम्मिलित हुए थे ।
चिपलूण के प्रांताधिकारी श्री. प्रवीण पवार, पुलिस निरीक्षक श्री. रवींद्र शिंदे, निवासी नायब तहसीलदार श्री. टी.एस्. शेजाल को श्रीमती उज्ज्वला कांगणे ने राखी बांधी । इस अवसर पर समिति के विश्वनाथ पवार एवं सुरेश शिंदे उपस्थित थे ।
राजापुर के गटविकास अधिकारी श्री. सुहास पंडित एवं पुलिस निरीक्षक जनार्दन परबकर को श्रीमती श्वेता सिनकर ने राखी बांधी । १५ अगस्त के उपलक्ष्य में आरंभ किए ‘क्रांतिगाथा प्रदर्शन एवं व्याख्यान’ के संदर्भ में जानकारी देने पर श्री. परबकर बोले, ‘‘ऐसे प्रदर्शन का आयोजन कर सकते हैं ।’’
दापोली में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मिलिंद चव्हाण को श्रीमती सुहासिनी डोंगरकर ने राखी बांधी ।