जिहादियों की सहायता करनेवाले पी.एफ्.आइ.पर प्रतिबंध लगाने की मांग !
डिचोली – देशभर में होनेवाली हिन्दुओं की हत्या रोकने के लिए जिहादियों पर कठोर कार्रवाई करना, इसके साथ ही उन्हें सहायता करनेवाले ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पी.एफ्.आइ.) एवं ‘सोशल डेमोक्रॅटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (एस्.डी.पी.आइ.) जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाएं, ऐसी मांग छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान के निकट, पुराने बसस्थानक, डिचोली में आयोजित हिन्दू राष्ट्र जागृति आंदोलन के माध्यम से की गई ।
देशव्यापी हिन्दू राष्ट्र जागृति आंदोलन का ही एक भाग है । इस आंदोलन में राष्ट्रीय बजरंग दल, भारत माता की जय, हिन्दू राष्ट्र संगठन-डिचोली, हिन्दू रक्षा महाआघाडी, वीर सावरकर युवा मंच, गोमंतक मंदिर महासंघ, ‘एक दिवस भारतमाता के लिए’, हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था आदि संगठन, इसके साथ ही श्री गोपालकृष्ण देवस्थान समिति, शिरसई आदि के प्रतिनिधियों ने सहभाग लिया ।
शंखनाद करने के उपरांत निदर्शन का प्रारंभ हुआ । हिन्दू राष्ट्र जागृति आंदोलन की ओर से निदर्शन का उद्देश्य स्पष्ट किया गया । तदुपरांत हिन्दुत्वनिष्ठों ने आंदोलन को संबोधित किया । इस मार्गदर्शन से अगला सुर उभरा ।
१. नूपुर शर्मा के वक्तव्य का समर्थन किया अथवा कोई धार्मिक टिप्पणी करने पर आजकल वाद का निमित्त कर देशभर में एक के पीछे एक हिन्दुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है । हम किसी भी हिंसा का समर्थन नहीं करते अथवा किसी भी प्रकार के भडकाऊ विधानों का समर्थन नहीं करते । जो भी भडकाऊ विधान हुए हैं, उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी ।
२. असुरक्षितता का वातावरण निर्माण कर कानून एवं सुव्यवस्था संकट में डालकर देश युद्ध में गृहयुद्ध भडकाने का यह एक बडा षड्यंत्र है । ‘सर तन से जुदा’ यह मुहिम कौन कर रहा है ? उसे कौन आर्थिक सहायता कर रहा है ? कौन ऐसे जिहादियों को भडका रहा है ? इसका पता लगाएं । इस षड्यंत्र में सम्मिलित लोगों पर अवैध कृत्य प्रतिबंधक कानून के अंतर्गत (युएपीए अंतर्गत) अपराध प्रविष्ट किए जाएं ।
३. इसप्रकार की अनेक हत्याओं में, इसके साथ ही अनेक देशविरोधी कार्रवाईयों में पी.एफ्.आइ., एस्.डी.पी.आइ. एवं संलग्न इस्लामी संगठनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए । हिन्दुओं की इन हत्याओं के सर्व प्रकरण राष्ट्रीय अन्वेषण यंत्रणा को सौंप दिए जाएं ।
४. देशविघातक कार्यवाहियों में सम्मिलित मदरसों पर कार्रवाई करते हुए वे तुरंत बंद किए जाएं ।
आंदोलन को गोमंतक मंदिर महासंघ के श्री. जयेश थळी, राष्ट्रीय बजरंग दल के श्री. विनायक च्यारी, कीर्तनकार किरण तुळपुळे एवं सनातन संस्था की श्रीमती साधना जोशी ने संबोधित किया । कार्यक्रम के अंत में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. गोविंद चोडणकर ने प्रस्ताव रखा । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्री. राहुल वझे एवं श्रीमती सोनम शिरोडकर ने किया ।