Menu Close

महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल’ केवल हिन्दुओं के विरोध में एकांगी कार्रवाई कर रहा है – संतोष देसाई, हिन्दू जनजागृति समिति

समस्त हिन्दुत्वनिष्ठों संगठनों की ओर से आयोजित ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन’

सांगली – वर्ष के ३६५ दिन, पांच बार मस्जिदों के भोंगों द्वारा होनेवाले ध्वनिप्रदूषण की ओर अनदेखा किया जाता है । हिन्दुओं के त्योहारों के समय ‘प्रदूषण होता है’ ऐसा शोर मचाते हुए ‘महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल’ केवल हिन्दुओं के ही विरोध में एकांगी कार्रवाई कर रहा है । इसके साथ ही हिन्दुओं के त्योहारों को अपकीर्त करनेवाला ब्योरा भी प्रकाशित करता है ।

‘३६५ दिन बजनेवाले भोंगों के विषय में मंडल की क्या भूमिका है ?’ यह मंडल स्पष्ट करे, ऐसी मांग इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष देसाई ने की । वे समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से आयोजित ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन’में बोल रहे थे । यह आंदोलन सांगली के मारुति चौक पर सायं ५ बजे किया गया । इस आंदोलन में यह भी मांग की गई कि ‘महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल’के संबंधित सभी अधिकारियों को निलंबित किया जाए ।

इस आंदोलन में हिन्दू विधिज्ञ परिषद की अधिवक्त्या प्रीति पाटील ने भी मनोगत व्यक्त किया । इस अवसर पर देशभर में हो रही हिन्दुओं की हत्याओं की छानबीन ‘राष्ट्रीय अन्वेषण यंत्रणा’को सौंपकर दोषियों को फांसी दी जाए, ऐसी मांग भी की गई । आंदोलन के समय ‘भाजप सांस्कृतिक आघाडी (गठबंधन)’के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री. ओंकार शुक्ल बोले, ‘‘प्रदूषण नियंत्रण मंडल प्रबोधन करने के नाम पर केवल हिन्दू धर्म के त्योहारों के विरोध में ही कार्य करते हुए दिखाई देता है । अब इसके आगे हिन्दू समाज यह सहन नहीं करेगा ।’’ इस प्रसंग में भाजप के प्रदेश सचिव श्री. पृथ्वीराज पवार बोले, ‘‘वर्तमान परिस्थिति अत्यंत कठिन है । नूपुर शर्मा को मौत के घाट उतारने के लिए पाकिस्तानी युवक को राजस्थान में बंदी बनाया गया है । इसलिए अब हिन्दुओं को जागृत होने की आवश्यकता है ।’’

इस अवसर पर समर्थभक्त श्री. शेखर कोडोलीकर बोले, ‘‘जिस पद्धति से छत्रपति शिवाजी के काल में हिन्दू संगठित होकर स्वराज्य के लिए लढे, उसीप्रकार आज वैसा होता दिखाई नहीं दे रहा । इसका कारण है हिन्दुओं के मन के धर्मविचार एवं धर्म के प्रति आत्मीयता अल्प हो गई है । आज हिन्दू संगठित न होने से हिन्दुओं की हत्याएं हो रही हैं । धर्मप्रेम बढाने पर संगठित होने से हिन्दुओं की हत्या निश्चितरूप से थम सकती है ।’’

इस आंदोलन के लिए भाजप के श्री. उदय मुळे, श्री. श्रीकांत शिंदे, श्री. अविनाश मोहिते, श्री. बाळासाहेब पाटील, अजितकुमार काळे, श्रीमती माधुरी वसगडेकर, श्री. विठ्ठल मुगळखोड सहित हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *