जलगांव – स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पालधी (जलगांव) में भारतमाता के चित्र का पूजन करना, क्रांतिकारियों के कार्य का ‘फ्लेक्स’ प्रदर्शन लगाना, संपूर्ण ‘वंदे मातरम्’ कहना एवं सामूहिक ध्वजवंदन आदि उपक्रम किए गए । यावल तालुका के अट्रावल एवं हिंगोणा के विद्यालयों में श्री. धीरज भोळे ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रतादिन के विषय में संबोधित किया । जिजामाता कन्या विद्यालय, धुले एवं पिंपलादेवी विद्यालय, मोहाडी (धुले) में भी क्रांतिकारियों के कार्य का फ्लेक्स प्रदर्शन आयोजित किया गया था ।
जिजामाता विद्यालय में श्री. जयेश बोरसे ने छात्राओं का प्रबोधन किया । पालधी में प्रदर्शन के लिए पुलिस निरीक्षक गणेश बुवा, सरपंच श्री. शरद कोली, श्री. विक्रांत गुलाबराव पाटील, ग्रामपंचायत के सदस्य, पत्रकार एवं गांव के प्रतिष्ठित नागरिक एवं विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे । धुले के धर्मप्रेमी कु. रूपाली राठोड एवं राकेश पाटील ने नेतृत्व लेकर प्रदर्शन लगाया । प्रदर्शन को विद्यार्थी एवं शिक्षकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला ।