धनबाद (झारखंड) में किए गए ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन’की मांग !
धनबाद (झारखंड) – सरकारी आदेश की अनदेखी कर रविवार के स्थान पर शुक्रवार को छुट्टी देनेवाले झारखंड, बंगाल, बिहार आदि राज्यों में केंद्रीय अन्वेषण यंत्रणा भेजकर व्यापक जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए । इसके साथ ही ‘सर तन से जुदा’ इस षड्यंत्र में सम्मिलित लोगों पर ‘यूएपीए’ (अवैध कृत्य प्रतिबंधक कानून) अंतर्गत अपराध प्रविष्ट कर उन्हें कठोर दंड दिया जाए । इसके साथ ही देशविरोधी कार्यवाहियों में सम्मिलित ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’, एवं ‘सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी ऑफ इंडिया’जैसे इस्लामी संगठनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए, इन मांगों के लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिरापुर में रणधीर वर्मा चौक में ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन’ किया गया ।
इस आंदोलन के उपरांत धनबाद जिले में उपायुक्त को निवेदन दिया गया । इस आंदोलन में तरुण हिन्दू के श्री. उज्ज्वल बैनर्जी, सारथी सहायता समिति, हजारीबाग के श्री. गौतम सिंह; अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंशु तिवारी, हिन्दू धर्मनिष्ठ के अजीत, पिंकू, एम्.पी. शर्मा, अधिवक्ता श्रीमती बंसल, अधिवक्ता सुदीप गुप्ता, अधिवक्ता श्याम किशोर, अधिवक्ता संतोष, अभिषेक कुमार; हिन्दू जनजागृति समिति के पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत राज्य समन्वयक श्री. शंभू गवारे एवं श्री. अमरजीत प्रसाद आदि ने सहभाग लिया ।
बोकारो जिले में जिला उपविकास आयुक्त को निवेदन
इसी विषय पर बोकारो जिले में जिला उपविकास आयुक्त कीर्तिश्री को निवेदन दिया गया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं सहित धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।
क्षणिका
धनबाद के आंदोलन के लिए वहां से १२६ किलोमीटर दूर हजारीबाग से धर्मप्रेमी सर्वश्री अजित सिंह, गौतम सिंह एवं श्री. पिंकू सहभागी हुए । इस अवसर पर उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि ऐसे आंदोलन उनके भाग में भी किए जाएं ।