सोलापुर – यहां के जिला परिषद, पूनम गेट द्वार के निकट हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन की ओर से १७ अगस्त को सवेरे ११ बजे ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन’ किया गया । इस अवसर पर ‘महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल’ मस्जिदों के भोंगों द्वारा होनेवाले ध्वनिप्रदूषण की ओर अनदेखी कर, केवल हिन्दुओं के ही त्योहारों पर शोर मचाते हुए एकतर्फा कार्यवाही करते हैं । हिन्दुओं के त्योहारों को अपकीर्त करनेवाले ब्योरे भी प्रकाशित करते हैं, ऐसा आरोप किया । इसके साथ ही आंदोलन में यह मांग भी की गई कि देशभर में हो रही हिन्दुओं की हत्याओं की जांच ‘राष्ट्रीय अन्वेषण यंत्रणा’ को (एन्.आइ.ए. को) सौंपकर, दोषियों को फांसी का दंड दिया जाए । तदुपरांत निवासी उपजिलाधिकारी शमा पवार को निवेदन दिया गया । कार्यकर्ताओं एवं हिन्दुत्वनिष्ठों ने नारे लगाए ।