सातारा – वर्ष २०१५ से २०२१, इस काल में ‘महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल’ने हिन्दुओं की दहीहंडी, गणेशोत्सव एवं नवरात्रोत्सव मंडलों द्वारा ध्वनिप्रदूषण किया गया, इसलिए २३० अभियोग प्रविष्ट किए । जबकि मुसलमानों पर केवल २२ अभियोग प्रविष्ट हैं । यह जानकारी ‘सूचना के अधिकार’ अंतर्गत उजागर हुई । अर्थात ९२ प्रतिशत अपराध हिन्दुओं पर और केवल ८ प्रतिशत अपराध मुसलमानों पर प्रविष्ट किए गए हैं । इसलिए ऐसा पक्षपाती व्यवहार करनेवाले प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सर्व संबंधित अधिकारियों को तत्काल निलंबित करें । इसके साथ ही उनके खाते की जांच (departmental enquiry) कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग विश्व हिन्दू परिषद के सातारा शहरमंत्री जितेंद्र वाडेकर ने की ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से राजवाडा के गोल बाग के सामने ‘हिन्दू राष्ट्र- जागृति आंदोलन’ आयोजित किया गया था । इस अवसर पर वे बोल रहे थे । इस आंदोलन को विश्व हिन्दू परिषद के सर्वश्री विजय गाढवे, तात्यासाहेब नावलीकर, विकुमार ताथवडेकर, सावरकरभक्त श्री. मोहनराव साठे हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. हेमंत सोनवणे, रणरागिनी शाखा की श्रीमती रूपा महाडिक आदि मान्यवर उपस्थित थे ।