आंदोलन करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ
रायगढ – हिन्दुओं की हत्या, जिहादी आक्रमण एवं महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल का ‘धार्मिक पक्षपात’ के विरोध में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से शिलफाटा, खोपोली के श्री छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक के सामने २० अगस्त को आंदोलन किया गया ।
‘महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल’ केवल हिन्दुओं के विरोध में एकतर्फा कार्रवाई कर रहा है । इसके लिए उत्तरदायी ‘महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल’के संबंधित सभी अधिकारियों को निलंबित करें, इसके साथ ही देशभर में हो रही हिन्दुओं की हत्याओं की जांच के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण यंत्र (NIA) को देकर दोषियों को फांसी का दंड दें’, ये मांगें आंदोलन में की गईं ।
सामाजिक कार्यकर्ता श्री. राजेंद्र पाटील एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रसाद वडके ने आंदोलन को संबोधित किया । इन मांगों का निवेदन तहसीलदार एवं जिलाधिकारी को भी दिया गया ।