तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के नेता टी राजा सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेता राशिद खान ने शहर में ‘आग लगाने’ की धमकी दी है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि, टी राजासिंह ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव खान ने कहा, ‘यदि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो शहर में आग लगा दूंगा। कानून-व्यवस्था यदि टूट गई तो फिर मैं जिम्मेदार नहीं रहूंगा। वह हमेशा से रसूल की शान में गुस्ताखी करता आया है। इसे हिरासत में नहीं लूंगा तो मैं शहर की कानून-व्यवस्था खराब कर दूंगा।’
#DeshKoJawabDo : तेलंगाना कांग्रेस सचिव राशिद खान के भड़काऊ बयान पर कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए – विनोद बंसल #TRajaSingh #hydrabad @anuragdixit2005 @vinod_bansal pic.twitter.com/QFNkt5G1sT
— News Nation (@NewsNationTV) August 23, 2022
उन्होंने आगे कहा, ‘सीएम सो रहा है, होम मिनिस्टर सो रहा है। मुसलमान कौम सड़कों पर उतरो और 23 अगस्त को यदि उसे गिरफ्तार नहीं किया गया तो फिर 24 अगस्त मैं गोशामहल को अंगार में बदल दूंगा। उन्होंने कहा कि, यदि गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं कानून व्यवस्था ध्वस्त कर दूंगा।’ सोमवार रात को ही हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।
विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। उनके खिलाफ धारा 153ए, 295 और 505 के तहत कार्रवाई की गई है।
‘टी राजा सिंह जहां दिखे, उसे पीट दो’ – कांग्रेस नेता फिरोज खान
दुसऱी ओर अन्य कांग्रेस नेता फिरोज खान ने एक वीडियो में टी राजा सिंह के खिलाफ गुस्सा निकाला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘मैं हैदराबाद के हर मुसलमान से कहना चाहूंगा कि आप उसे जहां भी देखें, उसे पीटें। हम एक बार नहीं बल्कि कई बार कानून अपने हाथ में ले सकते हैं।’
पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में भाजपा से निलंबित विधायक टी राजा सिंह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। लेकिन, एक घंटे में ही उन्हें जमानत मिल गई।