Update
ऐसे लोगों को फांसी का दंड देना ही उचित था, ऐसा ही जनता को लगता है ! – संपादक
दुमका (झारखंड) – यहां पर २३ अगस्त २०२२ को १७ वर्ष की अंकिता नाम की हिन्दू युवति पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलानेवाले शाहरूख तथा नईम को जिला न्यायालय ने आजीवन कारावास एवं २५ सहस्र रुपयों का दंड सुनाया । पडोस में रहनेवाला शाहरूख अंकिता को प्रतिदिन मित्र बनने के लिए पूछता था; परंतु अंकिता ने उसे नकारा था ।
झारखंड के दुमका में अगस्त 2022 में यौन शोषण से इंकार कर देने पर खिड़की से पेट्रोल डालकर घर में सो रही बच्ची को ज़िंदा जलाकर मार देने वाले शाहरुख़ व नईम को न्यायालय ने आजीवन कारवास की सज़ा दी है।
इन अपराधियों के समर्थन में बांग्लादेश के कट्टर इस्लामिक संगठनों ने सोशल मीडिया कैंपेन…— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (मोदी का परिवार) (@KanoongoPriyank) March 29, 2024
इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने कहा कि बांग्ला देश के कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों ने इन अपराधियों के समर्थन में सामाजिक माध्यमों द्वारा अभियान चलाया था । इस प्रकरण की जांच के ब्योरे में हमने संशय व्यक्त किया था कि अपराधी बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं । दुर्भाग्य से राज्य सरकार ने इस मामले में उचित जांच की अथवा नहीं, इसकी जानकारी नहीं दी । सरकार को राजधर्म का पालन करते हुए उनके विरुद्ध फांसी के दंड के लिए उच्च न्यायालय में जाना चाहिए ।
स्त्रोत : हिंदी सनातन प्रभात
२८ अगस्त २०२२
झारखंड : शाहरुख द्वारा जलाए जानेपर अस्पताल में भर्ती अंकिता ने तिसरे दिन तोडा दम
पिछले दिनों झारखंड के दुमका में धर्मांध शाहरूख नाम के युवक ने 12 वीं की छात्रा अंकिता को पेट्रोल छिड़कर जिंदा जला दिया था। वह 45 प्रतिशत जल गई थी। ऐसा उसने एकतरफा प्यार के कारण किया था। छात्रा को रांची रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। आज रविवार को उसकी मौत हो गई। रांची रिम्स के डा आर एस शर्मा ने कहा – ‘इस तरह के मामलों में तीन दिन अहम होते हैं। छात्रा की तीसरे दिन मौत हो गई है। ऐसे मामलों में गैंग्रीन बनने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि वह 45 प्रतिशत ही जली थी, बावजूद डाक्टर उसे नहीं बचा पाए।’
Jharkhand girl Ankita, who was poured with petrol and set on fire by neighbour-stalker Shahrukh Hussain, died last night. Her father Sanjeev Singh told me she breathed her last at 2.30 am. Till last evening, she was asking every visitor to tell her honestly if she would survive pic.twitter.com/ppFTGEHIAU
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) August 28, 2022
स्वजन ने दैनिक जागरण से कहा – अंकिता ठीक से खाना खा रही थी। बातचीत भी कर रही थी। हर कोई आशांवित था, लेकिन शनिवार देर रात में उसकी तबीयत खराब हो गई। सांस लेने में दिक्कत आने लगी। उसने दम तोड़ दिया। उधर, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने टवीट कर अंकिता को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उन्होंने जिंदा जलाने वाले आरोपित शाह रुख को फांसी देने की मांग की है।
24 अगस्त
झारखंड : एकतरफा प्यार में घर में सो रही अंकिता पर जिहादी शाहरुख ने पेट्रोल फेंक कर लगाई आग !
हिन्दू युवती बुरी तरह झुलसी
झारखंड में 19 साल की एक हिन्दू छात्रा को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, लडकी 90 प्रतिशत जल चुकी है। गंभीर हालत में उनका इलाज अस्पताल में जारी है। मंगलवार को एक धर्मांध युवक ने इस भयानक घटना को अंजाम दिया है।
झारखंड में धर्मांतरण के साथ-साथ लव जिहाद का भी खेल चल रहा है।
दुमका की अंकिता जब इस जिहादियों के जाल में नहीं फंसी तो इन जिहादियों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। @DumkaPolice @jhar_governor @VHPDigital@yourBabulal @pratulshahdeo @HemantSorenJMM @JharkhandPolice @NCWIndia @BJYM pic.twitter.com/zIBMtqwbPY— Rahul Shahdeo (Modi Ka Parivar) (@rahulshahdeobjp) August 23, 2022
घटना दुमका शहर की है। बुरी तरह जल चुकी लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने जो बयान दिये हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं। मजिस्ट्रेट के सामने दिये गये बयान में लड़की ने कहा है कि, आरोपी ने करीब 10 दिन पहले उनके मोबाइल पर उन्हें फोन किया था। फोन पर आरोपी उनसे जबरन दोस्ती करने के लिए कह रहा था। लड़की ने बताया, ‘सोमवार की रात करीब 8 बजे उसने मुझे दोबारा फोन किया। उसने मुझसे कहा कि, यदि मैंने उससे बातचीत नहीं की तो वो मुझे मार देगा। मैंने अपने पिता को इस धमकी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि वो निश्चित तौर से लडके के परिजनों से मंगलवार को बातचीत करेंगे। रात को खाना खाने के बाद हम सोने चले गए। मैं दूसरे कमरे में सो रही थी।
मंगलवार की सुबह, मुझे मेरी पीठ में दर्द महसूस हुई तथा मुझे जलने की बू भी आई। जब मैंने आखें खोली तो उसे दौड कर भागते हुए देखा।’ मैं दर्द की वजह से चीखने लगी और मैं अपने पिता के कमरे में गई। परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और मुझे लेकर अस्पताल पहुंचे। बता दें कि, बुरी तरह झुलसी पीड़िता ने बड़ी मुश्किल से यह बयान दिया है।
घटना के बाद 12वीं क्लास की लड़की को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। आरोपी लड़के की पहचान शाहरूख के तौर पर हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। टाउन पुलिस स्टेशन इंचार्ज नीतीश कुमार ने पीटीआई को बताया कि शाहरूख ने युवती पर कुछ दूरी से पेट्रोल डाला और फिर उसे जिंदा ही आग के हवाले कर दिया। आरोपी एक कंस्ट्रक्शन वर्कर है।
स्रोत : लाइव हिन्दुस्थान