Menu Close

मुजफ्फरनगर : ‘कन्हैया लाल जैसा हाल होगा’, एक और हिंदू दर्जी को मिली धमकी

मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली में एक दर्जी को धमकी भरा पत्र मिला है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। पत्र में दर्जी का हाल कन्हैया लाल तेली जैसा करने की बात कही गई है। पत्र में नुपुर शर्मा का भी जिक्र है।

क्या है पूरा मामला ?

मुजफ्फरनगर के कृष्णापुरी के रहने वाले नरेंद्र सैनी की शामली रोड पर एक दर्जी की दुकान है। नरेंद्र सैनी ने अपनी दुकान का नाम अक्षय रखा हुआ है।

हमेशा की तरह बुधवार सुबह जब नरेंद्र सैनी ने अपनी दुकान खोली तो उन्होंने पाया कि, एक पत्र जमीन पर पड़ा हुआ है। संभवतः दुकान के बंद रहने पर किसी ने वो पत्र नीचे से डाला होगा। जब नरेंद्र सैनी ने पत्र उठाकर पढ़ा तो वह सन्न रह गए। इस पत्र में कन्हैया लाल व नुपुर शर्मा का ज़िक्र करते हुए उन्हें धमकी दी गई थी।

पत्र में क्या लिखा था ?

चार लाइन के इस धमकी भरे पत्र में लिखा था कि, ‘अक्षय, बहुत बड़ा देशभक्त बनता है। नूपुर बहाना होगा। कन्हैया की तरह निशाना होगा। बचेगा नहीं भाग सकता है तो भाग।’

यह पत्र मिलते ही नरेंद्र सैनी ने आसपास के दुकानदारों व पुलिस को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद सारे दुकानदार एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए नरेंद्र सैनी से पुछताछ की है।

फिलहाल मुज्जफरनगर पुलिस सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस धमकी देने वालों को पकड़ने के लिए आसपास की CCTV फुटेज खंगाल रही है।

स्रोत : पराक्रम न्यूज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *