‘महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल’के विरोध में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का पुणे में ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन’!
पुणे – महापालिका द्वारा मूर्तिदान लिया जाता है, ऐसा बताते एवं दिखाते हैं । प्रत्यक्ष में दान की हुई मूर्तियों को एक बंद पडी हुई खान में ले जाईं जाती हैं और वहां यंत्र द्वारा अत्यंत अयोग्य ढंग से विसर्जित की जाती हैं । इससे श्री गणेशमूर्तियों का अनादर होता है । प्रदूषण नियंत्रण मंडल प्रबोधन का कारण बताते हुए केवल हिन्दू धर्म के त्योहारों के विरोध में ही कार्य करते हुए दिखाई देते हैं । हिन्दू समाज अब इसे और नहीं सहन करेगा, ऐसा स्पष्ट मत प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता नीलेश निढाळकर ने व्यक्त किया । इस धार्मिक पक्षपात के विरोध में समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से २० अगस्त को पुणे में ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन’ किया गया था । वे इस अवसर पर बोल रहे थे । इस समय ‘पुणे जिला वकील गठबंधन भाजप’के अध्यक्ष अधिवक्ता संजय सावंत, अधिवक्ता सीमा साळुंके, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. ऋषिकेष कामठे, ‘राजा शिवछत्रपति परिवार दुर्गसंवर्धन, महाराष्ट्र’के अध्यक्ष श्री. प्रमोद बागुल, इसके साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पराग गोखले एवं सनातन संस्था के श्री. चैतन्य तागडे ने भी उपस्थितों का मार्गदर्शन किया ।
प्रदूषण का कारण देकर ‘महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल’ द्वारा केवल हिन्दुओं के त्योहारों को लक्ष्य करना तथा राष्ट्रद्वेषी संगठन #PFI पर प्रतिबंध लगाना, इन मांगों को लेकर पुणे में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का हिन्दू राष्ट्र जागृति आंदोलन ! pic.twitter.com/azVeVDeih0
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) August 24, 2022
समस्त हिन्दुओं को संगठित होकर विरोध करना आवश्यक ! – सीमा साळुंके, हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता
इस अवसर पर हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता सीमा साळुंके ने कहा कि अन्य मुसलमान राष्ट्रों द्वारा ‘पी.एफ.आइ.’ इस आतंकवादी संगठन को धन की आपूर्ति की जाती है एवं हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन किया जाता है । इसे रोकना चाहिए, अन्यथा हम भी इसकी बलि चढ सकते हैं । इसके लिए समस्त हिन्दुओं को संगठित होकर विरोध करना आवश्यक है । राष्ट्रद्वेषी ‘पी.एफ.आइ.’पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है ।
केवल हिन्दुओं के त्योहारों को लक्ष्य किया जा रहा है ! – ऋषिकेष कामठे, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान
कुल ७० राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी इस आंदोलन में सम्मिलित हुए थे । इस आंदोलन में ‘महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल’के संबंधित सर्व अधिकारियों को निलंबित करें, इसके साथ ही देशभर में हो रही हिन्दुओं की हत्याओं की छानबीन ‘राष्ट्रीय जांच यंत्रणा’को देकर दोषियों को फांसी का दंड दें, ऐसी मांग की गई । इस संदर्भ में मांग का निवेदन जिलाधिकारियों के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री को दिया जाएगा, ऐसा श्री. पराग गोखले ने कहा ।