कोल्हापुर – क्रांतिकारियों के असीम त्याग के कारण आज हम स्वतंत्रता उपभोग रहे हैं । उनके त्याग एवं शौर्य का सभी को स्मरण हो और सभी को राष्ट्र-धर्म का कार्य करने की प्रेरणा मिले, इस उद्देश्य से हिन्दू जनजागृति समिति के स्वसुरक्षा प्रशिक्षण उपक्रम के अंतर्गत ७६ वें स्वतंत्रतादिन के उपलक्ष्य में १ से १५ अगस्त तक जिले के विविध स्थानों पर ‘स्वतंत्रगाथा शौर्य व्याख्यानों’ का नियोजन किया गया था ।
ये व्याख्यान पुलाची शिरोली, घुणकी, आवळी बुद्रुक, कडगाव, लाटवडे, इंगली, मत्तिवडे, करनूर, दानोली, लक्षतीर्थ, मलकापुर, ऐसे विविध स्थानों पर लिए गए । इस प्रसंग में क्रांतिकारियों की जानकारी देनेवाले विविध फ्लेक्स के माध्यम से शौर्यशाली इतिहास बताया गया । इसका लाभ १ सहस्र ३५० लोगों ने लिया । स्वसुरक्षा प्रशिक्षणवर्ग में आनेवाले प्रशिक्षणार्थियों की विशेष रुचि लेकर पहल करने से इन व्याख्यानों का आयोजन किया गया था ।
क्षणिकाएं
१. व्याख्यानस्थल पर क्रांतिकारियों के कार्य की जानकारी देनेवाले ‘फ्लेक्स’ सभी के आकर्षण का केंद्रबिंदु बन गए ।
२. व्याख्यान के उपरांत कुछ स्थानों पर उत्स्फूर्तता से हिन्दू जनजागृति समिति अंतर्गत स्वसुरक्षा आरंभ करने की मांग जिज्ञासुओं ने की ।
३. ‘विषय से प्रेरणा मिली और अच्छा लगा’, ऐसी प्रतिक्रिया अनेक लोगों ने दी ।
घुणकी में छत्रपति शिवाजी महाराज हाइस्कूल के मुख्याध्यापक ने समिति के कार्य की प्रशंसा करते हुए विशेष उपक्रम पत्रक दिया ।