Menu Close

कोल्हापुर में अनेक स्थानों पर ‘स्वतंत्रगाथा शौर्य व्याख्यान’ के लिए विद्यार्थियों का प्रतिसाद !

निपाणी में ‘स्वतंत्रगाथा शौर्य व्याख्यान’ लेनेवाले स्वसुरक्षा प्रशिक्षणवर्ग के कार्यकर्ता, प्रशिक्षणार्थी एवं उपस्थित विद्यार्थी

कोल्हापुर – क्रांतिकारियों के असीम त्याग के कारण आज हम स्वतंत्रता उपभोग रहे हैं । उनके त्याग एवं शौर्य का सभी को स्मरण हो और सभी को राष्ट्र-धर्म का कार्य करने की प्रेरणा मिले, इस उद्देश्य से हिन्दू जनजागृति समिति के स्वसुरक्षा प्रशिक्षण उपक्रम के अंतर्गत ७६ वें स्वतंत्रतादिन के उपलक्ष्य में १ से १५ अगस्त तक जिले के विविध स्थानों पर ‘स्वतंत्रगाथा शौर्य व्याख्यानों’ का नियोजन किया गया था ।

जिले के विविध स्थानों पर ‘स्वतंत्रगाथा शौर्य व्याख्यान’ लेनेवाले स्वसुरक्षा प्रशिक्षणवर्ग के कार्यकर्ता, प्रशिक्षणार्थी एवं उपस्थित विद्यार्थी

ये व्याख्यान पुलाची शिरोली, घुणकी, आवळी बुद्रुक, कडगाव, लाटवडे, इंगली, मत्तिवडे, करनूर, दानोली, लक्षतीर्थ, मलकापुर, ऐसे विविध स्थानों पर लिए गए । इस प्रसंग में क्रांतिकारियों की जानकारी देनेवाले विविध फ्लेक्स के माध्यम से शौर्यशाली इतिहास बताया गया । इसका लाभ १ सहस्र ३५० लोगों ने लिया । स्वसुरक्षा प्रशिक्षणवर्ग में आनेवाले प्रशिक्षणार्थियों की विशेष रुचि लेकर पहल करने से इन व्याख्यानों का आयोजन किया गया था ।

निपाणी में ‘स्वतंत्रगाथा शौर्य व्याख्यान’ लेनेवाले स्वसुरक्षा प्रशिक्षणवर्ग के कार्यकर्ता, प्रशिक्षणार्थी एवं उपस्थित विद्यार्थी

क्षणिकाएं

१. व्याख्यानस्थल पर क्रांतिकारियों के कार्य की जानकारी देनेवाले ‘फ्लेक्स’ सभी के आकर्षण का केंद्रबिंदु बन गए ।
२. व्याख्यान के उपरांत कुछ स्थानों पर उत्स्फूर्तता से हिन्दू जनजागृति समिति अंतर्गत स्वसुरक्षा आरंभ करने की मांग जिज्ञासुओं ने की ।
३. ‘विषय से प्रेरणा मिली और अच्छा लगा’, ऐसी प्रतिक्रिया अनेक लोगों ने दी ।

घुणकी में छत्रपति शिवाजी महाराज हाइस्कूल के मुख्याध्यापक ने समिति के कार्य की प्रशंसा करते हुए विशेष उपक्रम पत्रक दिया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *