समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से कोल्हापुर में ‘हिन्दू राष्ट्र्र-जागृति आंदोलन’
कोल्हापुर – अनेक चीनी कारखानों से प्रदूषित पानी वर्षभर पंचगंगा नदी में मिलता रहता है । उस समय प्रदूषण नियंत्रण मंडल कोई कार्यवाही नहीं करता । केवल गणेशोत्सव, इसके साथ ही हिन्दुओं के त्योहार आने पर ही प्रदूषण नियंत्रण मंडल जाग जाता है । अन्य धर्मियों के त्योहारों के समय प्रदूषण नियंत्रण मंडल मौन साधे रहता है । यह प्रदूषण नियंत्रण मंडल का धार्मिक पक्षपात है, ऐसा प्रतिपादन शिवसेना के करवीर तालुकाप्रमुख श्री. राजू यादव ने किया । वे समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से आयोजित ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन’में बोल रहे थे । यह आंदोलन छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर २२ अगस्त को सवेरे ११.३० से दोपहर १२.३० तक हुआ था ।
इस प्रसंग में हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. रामभाऊ मेथे एवं श्री. शरद माळी के साथ सनातन संस्था की श्रीमती प्रीति पवार ने मनोगत व्यक्त किया । इस आंदोलन के लिए शिवसेना के कामगार (श्रमिक) सेना के जिलाध्यक्ष श्री. राजू सांगावकर, पेठवडगाव के भाजप युवामोर्चा के सचिव श्री. राजेंद्र बुरुड, नागदेववाडी के भगवा रक्षक संगठन के कार्यकर्ता, शिरोली के धर्मप्रेमी श्री. संतोष चौगुले, भुयेवाडी के धर्मप्रेमी सर्वश्री पवन कवठे, महेश पाटील, रवींद्र खोचीकर, प्रकाश चौगुले, हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती साधना गोडसे, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री शिवानंद स्वामी, संतोष सणगर, प्रीतम पवार, शशांक सोनवणे, मधुकर नाजरे सहित अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे ।
आंदोलन के उपरांत प्रभारी निवासी उपजिलाधिकारी श्री. दत्तात्रय कवितके को निवेदन दिया गया ।
विशेष
१. आंदोलन के समय वर्षा होने के उपरांत भी हिन्दुत्वनिष्ठ एवं धर्मप्रेमी उत्स्फूर्तता से सहभागी हुए ।
२. आंदोलन के स्थान पर एक गोमाता का आगमन हुआ था ।
३. उस परिसर के अनेक हिन्दू, युवक, युवतियां आंदोलन का विषय सुन रहे थे ।