कोल्हापुर – इचलकरंजी में समस्त सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों एवं विविध संगठनों को पंचगंगा नदी में श्री गणेशमूर्ति विसर्जन की अनुमति दी जाए, ऐसी मांग की गई है । उसीप्रकार कोल्हापुर में भी प्रशासन ‘कृत्रिम तालाब (हौद)’ एवं ‘श्री गणेशमूर्तिदान’ ये धर्मबाह्य संकल्पना कार्यान्वित न करें, अपितु पंचगंगा नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए अनुमति दे, ऐसी मांग का निवेदन २२ अगस्त को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कोल्हापुर जिलाधिकारियों को दिया गया । यह निवेदन प्रभारी निवासी उपजिलाधिकारी श्री. दत्तात्रय कवितके ने स्वीकारा । इस संदर्भ में समिति ने कूछ समय पूर्व ही पत्रकार परिषद भी ली थी । इस प्रसंग में हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. शरद माळी, इसके साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री मधुकर नाजरे, शिवानंद स्वामी, प्रीतम पवार, आदित्य शास्त्री उपस्थित थे ।
प्रशासन ‘कृत्रिम तालाब’ एवं ‘श्री गणेशमूर्तिदान’ संकल्पना कार्यान्वित न कर पंचगंगा नदी में श्री गणेश विसर्जन के लिए अनुमति दे – हिन्दू जनजागृति समिति का निवेदन
Tags : आदर्श गणेशोत्सव अभियानसमिति द्वारा निवेदनहिन्दुओं की समस्याहिन्दुत्वनिष्ठ संगठनहिन्दू जनजागृति समिति