सांगली – गणेशोत्सव के तथाकथित प्रदूषण का कारण बताकर ‘कृत्रिम तालाब’ एवं ‘श्री गणेशमूर्तिदान’ ये धर्मबाह्य संकल्पना कार्यान्वित कर गणेशमूर्तियों का घोर अनादर तुरंत रोकें, इस मांग के लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय में निवासी उपजिलाधिकारी श्रीमती मौसमी बर्डे को निवेदन दिया गया । इसी मांग का निवेदन सांगली, मिरज कुपवाड महापालिका आयुक्त सुनील पवार को भी दिया गया । इस प्रसंग में महापालिका आयुक्त ने कहा कि समिति की सूचनाओं पर निश्चितरूप से विचार किया जाएगा ।
इस अवसर पर बजरंग दल के श्री. आकाश जाधव, श्री शिवप्रतिष्ठान युवा हिन्दुस्थान के कार्यकर्ता श्री. संदीप माळी, दत्तभक्त श्री. चंद्रशेखर कोडोलीकर, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. विठ्ठल मुगळखोड एवं श्री. मिलिंद कुलकर्णी, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष देसाई एवं सनातन संस्था की श्रीमती स्मिता माईणकर उपस्थित थीं ।