बस्ती – उत्तर प्रदेश के बस्ती से ऑनर किलिंग की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां दो अलग-अलग समुदाय से आने वाले प्रेमी जोड़े की मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक लड़की की पहचान अमीना खातून व लडके की पहचान अंकित के रूप में हुई है।
हिन्दू युवक अंकित को बहन अमिना के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद युवती के भाइयों ने अंकित की गला दबाकर हत्या की। वहीं, आमिना के बारे में आरोपियों का कहना है कि, जब वह लोग अंकित का शव ठिकाने लगाने गए थे, तो उसने घर में रखा जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने इसे स्वीकार किया है।
#BreakingNow: बस्ती में अंकित नाम के युवक की हत्या, अमीना के दोनों भाइयों पर हत्या करने का आरोप@jyotimishra999 #Basti #UttarPradesh pic.twitter.com/uVsWTSoGmF
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) August 30, 2022
रुधौली थाना क्षेत्र के पड़रिया चेत सिंह गांव में झूठी शान की खातिर शुक्रवार रात हुए हत्याकांड में पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपियों इरशाद, इरफान और इसरार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस तरफ पुलिस ने तीन दिनों में हत्या का खुलासा करने का दावा किया है। हालांकि, उसकी कहानी में कई झोल हैं।
एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय के साथ सोमवार को पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता करके हत्याकांड के बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पड़रिया चेत सिंह निवासी अंकित (18) अपने गांव के इरशाद का ट्रैक्टर चलाता था। अंकित का इरशाद की बहन आमिना खातून (18) से प्रेम प्रसंग था। कुछ दिन पूर्व दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर आमिना के भाइयों ने अंकित को चेतावनी दी थी। 26 अगस्त (शुक्रवार) की रात दोनों को फिर से आपत्तिजनक हालत में देखकर भाई इरशाद, इरफान और चचेरे भाई इसरार आपा खो बैठे और अंकित की गला दबाकर हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि जब आमिना के तीनों भाई अंकित के शव को ठिकाने लगाने घर से बाहर गए, तो उसी दौरान आमिना ने घर में रखा जहर खा लिया, जिससे कुछ देर में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ऐसे पहुंची हत्या आरोपियों तक
एएसपी का कहना है कि< शनिवार की शाम गन्ने के खेत में अंकित का शव मिलने के बाद उसकी मां कुमारी देवी की तहरीर पर रुधौली थाने में इरशाद, इरफान और इशरार पर हत्या कर शव छिपाने का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। एसएचओ रुधौली रामकृष्ण मिश्रा के साथ स्वॉट व सर्विलांस की टीम ने तीनों आरोपियों को हनुमानगंज के बस्ती-बांसी मार्ग पर कोहरा नहर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक रुधौली रामकृष्ण मिश्र के अलावा मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।
युवक-युवती की एक ही दिन एक साथ मौत से गहराया था शक
पड़रिया चेत सिंह निवासी अंकित का शव शनिवार शाम करीब छह बजे खेत में मिला था। इससे पहले शनिवार सुबह आमिना खातून की मौत की खबर गांव वालों में चर्चा का विषय बन चुकी थी। एक ही दिन दोनों की मौत की बात पता चलने पर पुलिस का शक गहरा गया था। उसे आशंका थी कि दोनों की हत्या झूठी शान की खातिर की गई है। देर रात डीएम के आदेश पर एसडीएम भानपुर गिरीश झा की देखरेख में आमिना का शव कब्र से निकाला गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।
बस्ती में राष्ट्रीय महिला आयोग ने सात दिन में रिपोर्ट मांगी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी के बस्ती में युवक-युवती की हत्या के मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने बस्ती में 18 साल की लड़की और 19 साल के दलित लड़के की ऑनर किलिंग के संदिग्ध मामले में पुलिस से सात दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यूपी के पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच में हस्तक्षेप करने के लिए पत्र लिखा है। इस मामले में लड़की के दो भाइयों और एक चचेरे भाई पर हत्या व सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। ब्यूरो
दम घुटने से हुई थी अंकित की मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकित की मौत दम घुटने से होना बताया गया है। वहीं, युवती मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई थी। इस कारण उसका बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
कई धाराओं में दर्ज किया था केस
अंकित की मां की तहरीर पर युवती के भाई व मां समेत तीन के विरुद्ध हत्या, साक्ष्य मिटाने का प्रयास, एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी परिवार के तीन नामजद सहित पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इनमें से तीन भाइयों को सोमवार को गिरफ्तारी दिखाई गई है।
कब्र से निकालवा कर किया गया युवती के शव का पोस्टमार्टम
कब्रिस्तान में दफन युवती के शव को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार भानपुर एसडीएम गिरीश कुमार झा व क्षेत्राधिकारी अंबिका राम की मौजूदगी में शनिवार देर रात निकलवाया गया था। इसके बाद रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया।