हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने किया प्रबोधन
(यह छायाचित्र / वीडियो देने के पीछे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने का उद्देश्य नहीं, अपितु हिन्दू विरोधियों द्वारा हुआ अनादर समझ में आए, इस उद्देश्य से प्रकाशित किया है । – संपादक)
पणजी – आगामी गणेशोत्सव की पृष्ठभूमि पर बेती, वेरे में ‘एथर’ नामक इलेक्ट्रिक दुपहिया शो-रूम के प्रवेशद्वार पर दुपहिया चला रहे श्री गणेश देवता का चित्र प्रदर्शनीय भाग में लगाया गया था । हिन्दू जनजागृति समिति के शिष्टमंडल ने इस विषय में शो-रूम के व्यवस्थापन का प्रबोधन करने के पश्चात उन्होंने श्री गणेश का विडंबनात्मक चित्र तुरंत हटाया । (इसके लिए ‘एथर’ शो-रूम के व्यवस्थापन का अभिनंदन ! – संपादक)
Success of HJS in preventing denigration of Shri Ganesh !
After noticing a denigration of Shri Ganesh in one of @atherenergy's showroom based in Goa, HJS volunteers made them aware and requested them to take down the denigrating image. The showroom staff quickly obliged. pic.twitter.com/8xbTriBYdt
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) August 26, 2022
प्रारंभ में हिन्दू जनजागृति समिति के शिष्टमंडल ने 25 अगस्त को बेती, वेरे में ‘एथर’ शो-रूम के व्यवस्थापक राहुल कांबळी से मिलकर उनसे श्री गणेश का विडंबनात्मक चित्र हटाने की एक निवेदनद्वारा मांग की । हिन्दू जनजागृति समिति ने निवेदन में कहा है कि अपने व्यावसायिक लाभ के लिए चित्र के माध्यम से श्री गणेश को मानवीकरण कर उनका अवमान किया गया है । इससे गणेशभक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं । शो-रूम के व्यवस्थापक राहुल कांबळी बोले, ‘‘हमारा उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं था, तब भी संबंधित मालिक से चित्र हटाने के विषय में बात करना हूं ।’’ इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के शिष्टमंडल में सर्वश्री महेश प्रभु, सुशांत दळवी एवं श्रीमती सुषमा हेदे का समावेश था । तदुपरांत सायंकाल शोरूम के व्यवस्थापन ने संबंधित विडंबनात्मक चित्र हटा दिया ।