देश स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजन
सिंधुदुर्ग – क्रांतिकारियों के असीम त्याग के कारण आज हम स्वतंत्रता उपभोग रहे हैं । उनके त्याग एव शोर्य का सभी को स्मरण हो एवं सभी को राष्ट्र्र-धर्म का कार्य करने की प्रेरणा मिले, इस उद्देश्य से हिन्दू जनजागृति समिति के स्वसुरक्षा शिक्षण उपक्रम के अंतर्गत जिले में विविध स्थानों पर ‘स्वातंत्र्यगाथा शौर्य व्याख्यानों’का आयोजन किया गया था । देश के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रतादिन के उपलक्ष्य में १ अगस्त से १५ अगस्त तक, कणकवली, वैभववाडी, कुडाळ तालुकाओं की कसाल, वाडीवरवडे, गोवेरी; सावंतवाडी तालुकाओं के मलगांव, मडुरे ऐसे विविध स्थानों पर ये व्याख्यान लिए गए । इस प्रसंग में विविध फलकों के माध्यम से क्रांतिकारियों का शौर्यशाली इतिहास समाज के सामने प्रस्तुत किया गया । इसका लाभ कुल ५५० लोगों ने लिया । स्वसुरक्षा प्रशिक्षणवर्ग में आनेवाले प्रशिक्षणार्थियों की पहल से इन व्याख्यानों का नियोजन किया गया था ।
क्षणिकाएं
१. कार्यस्थल पर लगाए गए क्रांतिकारियों के कार्य की जानकारी देनेवाले फलक सभी के आकर्षण के केंद्रबिंदु थे । २. व्याख्यान के उपरांत कुछ स्थानों पर जिज्ञासुओं ने उत्स्फूर्तता से स्वसुरक्षा प्रशिक्षणवर्ग आरंभ करने की मांग की ।
३. अनेक लोगों ने कहा कि इस अवसर पर प्रस्तुत किए गए विषय से उन्हें प्रेरणा मिली है ।