मुंबई – देशभर में हिन्दुओं की होनेवाली हत्या एवं महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के ‘धार्मिक पक्षपात’ के विरोध में हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से मुलुंड में तहसीलदार डॉ. संदीप थोरात को निवेदन दिया गया । देश में सर्वत्र हिन्दुओं पर आक्रमण एवं उनकी हत्याएं हो रही हैं । गत कुछ महीनों में उत्तरप्रदेश में कमलेश तिवारी, राजस्थान में कन्हैयालाल, महाराष्ट्र में उमेश कोल्हे, बिहार में अंकित झा, कर्नाटक में प्रवीण नेत्तारू एवं मध्यप्रदेश में निशांत राठौर, इन हिन्दुओं की हत्या हुई है । इन हत्याओं के पीछे जिहादी मानसिकता दिखाई दे रही है । नूपुर शर्मा के वक्तव्य के उपरांत उनका समर्थन करनेवाले अनेक हिन्दुओं को जान से मारने की धमकियां मिली हैं । मुसलमान नेता, मौलवी, धार्मिक नेता, इसके साथ ही ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ एवं ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ इन मुसलमान संगठनों के मुसलमान युवकों को उकसाकर उन्हें आश्रय एवं सहायता कर रहे हैं । उन पर कार्रवाई कर हत्याओं के दोषियों को तत्काल फांसी दी जाए, ऐसी मांग इस निवेदन में की गई है ।
महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल की भूमिका धार्मिक पक्षपात विरोधी है । मंडल हिन्दुओं के त्योहारों के समय ही अपनी कार्यवाही करता है । अन्य धर्मियों के त्योहारों के समय उन्हें छूट दी जाती है, ऐसी जानकारी सूचना के अधिकार के अंतर्गत मिलने से यह स्पष्ट हो गया है । वर्ष २०१५ से २०२१, इन ७ वर्षाें में गणेशोत्सव, दहीहंडी, नवरात्रोत्सव मनानेवाले मंडल एवं उनके कार्यकर्ताओं पर २३०, जबकि मस्जिदों से संबंधित २२ अभियोग मुसलमानों पर प्रविष्ट हुए हैं । धार्मिक पक्षपात करनेवाले मंडलों के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग इस निवेदन में की है ।
इस अवसर पर निवेदन देते हुए बजरंग दल के सहसंयोजक श्री. रमेश पाटोळे, विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड मंत्री श्री. सूर्या यादव, सहमंत्री अधिवक्ता संतोष दुबे, रामसेना संगठन के अध्यक्ष श्री. रमेश गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री. अरुण सरोज एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सतीश सोनार एवं श्री. रमेश घाटकर उपस्थित थे ।