Menu Close

कागदी लुगदी के श्री गणेशमूर्तियों की बिक्री एवं विसर्जन पर प्रतिबंध लगाया जाए !

हिन्दू जनजागृति समिति के फलटण (जिला सातारा) में प्रशासन को निवेदन

फलटण (जिला सातारा) – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कागदी लुगदी की श्री गणेशमूर्तियों को प्रोत्साहन न दें, इसके साथ ही उनकी बिक्री एवं विसर्जन पर प्रतिबंध लगाने के विषय में निवेदन तहसीलदार समीर यादव को २६ अगस्त को दिया गया । इस अवसर पर शिवसेना के तालुकाप्रमुख प्रदीप झणझणे, इसके साथ ही शिवसेना के कार्यकर्ता शैलेंद्र नलवडे, आशीष कापसे, अक्षय तावरे, मंगेश खंदारे, राजू इपते, महेश यादव, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. उदय ओजर्डे, श्रीमती शैलेजा देशपांडे आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *