सांगली – गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में सांगली जिले में हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में विविध गणेशोत्सव मंडलों के कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में मंडलों के कार्यकर्ताओं को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला । इन सभी ने गणेशोत्सव में धर्मप्रसार करने का निर्धार व्यक्त किया ।
१. सांगली शहर के गावभाग में हरिदास भवन में हुई बैठक में मंडल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम भी हस्ताक्षर कर निवेदन प्रशासन को देंगे । कुछ मंडलों ने कहा कि आरती के साथ ही अन्य धार्मिक कृतियां धर्मशास्त्रानुसार करेंगे ।
२. शिवसेना के वाळवा तालुकाप्रमुख श्री. गजानन पाटील एवं अन्य ६ गणेशोत्सव मंडल के साथ हुई बैठक में सभी ने निश्चित किया कि वे धर्मशास्त्रानुसार मनाएंगे ।
३. ईश्वरपुर में हुई बैठक में एक मंडल ने १०० सनातननिर्मित अथर्वशीर्ष ग्रंथों की मांग की । एक मंडल ने गणेशोत्सव के समय कहा कि वे मद्य एवं मांस बिक्री की दुकानें बंद रखने के लिए प्रशासन को निवेदन देंगे ।
अन्य गतिविधियां
१. अनेक स्थानों पर फलक प्रसिद्धीद्वारा धर्मशिक्षा का संदेश विविध स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है ।
२. कसबे डिग्रज के सरपंच श्रीमती किरण लोंढे को निवेदन देने पर उन्होंने ग्रामस्थों की बैठक बुलाकर उन्हें विषय बताने का आश्वासन दिया ।
३. तासगांव में तहसीलदार रवींद्र रांजणे, पुलिस थाने में सहायक पुलिस निरीक्षक काळगावे को एवं नगर परिषद मुख्याधिकारी पृथ्वीराज अरुण माने-पाटील को निवेदन दिया गया ।
४. शिरोळ में पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय बोरीगिड्डे को, इसके साथ ही शिरोळ (जिला कोल्हापुर) में तहसीलदार डॉ. अपर्णा मोरे-धुमाळ को निवेदन दिया गया । इस प्रसंग में धर्मप्रेमी मंदार पाटुकले एवं श्री. विनय चव्हाण उपस्थित थे ।
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा गणेशोत्सव के संदर्भ में दिए निवेदन पर जिला प्रशासन का आदेश !
सांगली – गणेशोत्सव में तथाकथित प्रदूषण का कारण बताकर ‘कृत्रिम तालाब’ एवं ‘श्री गणेशमूर्तिदान’ यह धर्मबाह्य संकल्पना कार्यान्वित कर श्री गणेशमूर्तियों का घोर अनादर यथाशीघ्र रोकें, इस मांग के लिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा जिला प्रशासन को निवेदन दिया था । इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह कहते हुए कि ‘इस निवेदन पर आवश्यक कार्यवाही करें’, ऐसा पत्र सांगली, मिरज एवं कुपवाड महापालिका, सर्व नगरपालिका, नगर परिषद, इसके साथ ही महाराष्ट्र प्रदूषण मंडल के प्रादेशिक अधिकारी को भेजा है । इस पत्र के साथ हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा दी गई पत्र का प्रत भी जोडी गई है ।