Menu Close

‘मुस्लिम यहां 90%, हमारे मजहब में आओ या गांव छोडों’: घर में घुस मथुरा के एक गांव में हिंदू को धमकाया

उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक मुस्लिम बहुल गां‍व में हिंदू बुजुर्ग को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि, गां‍व के ही कुछ धर्मांधों ने घर में घुसकर बुजुर्ग को धमकी दी। इस्लाम कबूलने का दबाव डाला। पीडित ने इस संबंध में 25 जुलाई 2022 को शिकायत की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए मथुरा पुलिस ने 31 अगस्त को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

इस गां‍व का नाम महरौली है, जो कोसीकलां थाना क्षेत्र में आता है। 60 वर्षीय पीड़ित तेजराम ने इस संबंध में पुलिस को जी शिकायत दी है, इसमें उन्होंने बताया है कि, करीब 18 साल पहले उन्हें और कुछ अन्य हिन्दुओं को गां‍व में सरकारी प्लॉट मिले थे। कुछ समय पहले गां‍व के ही ताहिर, तारिफ, आशी, आमिर, इदरीश, गुन्ना, आमिर, अमसर, बब्बू, शब्बीर व सग्गन ने उनके प्लॉट के पेड काट लिए। गां‍व के ही गोधरन नाम के एक व्यक्ति के खेतों की मेड तोड़ कर अपने खेत में मिला लिया। इस घटना की शिकायत तेजराम ने पुलिस और पटवारी से की थी। इससे आरोपित नाराज हो गए।

तेजराम का आरोप है कि आरोपित उनसे चुनावी और धार्मिक रंजिश भी रखते हैं। तेजराम के अनुसार 23 जुलाई 2022 की शाम आशी, तारिफ, आमिर, इदरीश, बब्बू व अन्य उनके घर में घुस गए। गालियां दी। कहा कि, पुलिस और पटवारी से शिकायत कर तुमने क्या उखाड़ लिया। जब तेजराम ने गाली-गलौज का विरोध किया तो उन्हें बुरी तरह पीटा गया।

शिकायत में कहा गया है कि, पड़ोसियों ने तेजराम को बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी धमकी दी गई। तेजराम के मुताबिक हमलावरों ने कहा, “ये गां‍व हमारा है। यहां हमारे तौर-तरीकों से रहना होगा। हम मुस्लिम यहां 90% हैं। ज्यादा परेशान करोगे तो जान और जमीन से हाथ धो लोगे। हमारे मजहब में आ जाओ या ये गां‍व छोड कर चले जाओ।” शिकायत के अनुसार, हमलावरों ने जाते-जाते तेजराम के घर का सामान भी तोड डाला।

तेजराम के अनुसार कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ भी मारपीट और धमकाने की घटना हो चुकी है। लेकिन आरोपितों के डर से कोई आगे नहीं आता। उन्होंने आरोपितों के पास हथियार होने और स्थानीय अपराधियों से संपर्क उनके का भी दावा किया है। साथ ही आरोप लगाया है कि कोसीकलां पुलिस और राजस्व कर्मचारी भी आरोपितों के दबाव में काम करते हैं। तेजराम की शिकायत पर मथुरा पुलिस ने थाना प्रभारी कोसीकलां को जांच और जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

स्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *