Menu Close

अलीगढ – गणेश प्रतिमा स्थापित करने पर रूबी खान के विरोध में मौलानाओं ने निकाला फतवा

हिन्दुओं को सेक्युलरिज्म का पाठ पढानेवाले अब चुप क्यों है ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने के बाद रूबी आसिफ खान अब इस्लामिक धर्मगुरुओं व मौलानाओं के निशाने पर आ गई हैं। देवबंद के फतवा मोबाइल सर्विस के चेयरमैन मौलाना अरशद फारूकी ने वीडियो जारी करके कहा, यदि कोई इस्लाम के खिलाफ काम करता है तो उसके खिलाफ भी वही हुक्म जारी किया जाएगा, जो मजहब के खिलाफ बोलने वालों का होता है। मौलाना के बयान पर रूबी खान ने कहा, मौलाना जेहादी और उग्रवादी हैं।

मौलाना अरशद फारूकी द्वारा वीडियो बयान जारी करने के बाद एएमयू के सुन्नी थियोलॉजी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर मुफ्ती जाहिद अली खान ने कहा कि, मुसलमान के घर में जन्म लेने या मुसलमान मां-बाप की होने से व्यक्ति मुसलमान नहीं होता है।

व्यक्ति अपने ईमान से मुसलमान होता है। रूबी खान ने प्रतिमा रखकर अल्लाह की इबादत में शरीक किया है। इसलिए वह मुसलमान नहीं हो सकती हैं। ऑल इंडिया कौमी तंजीम के प्रदेश उपाध्यक्ष एम जमाल खान ने कहा कि, रूबी आसिफ खान भाजपा नेता हैं, जो मीडिया में सुर्खियों में बने रहने के लिए गणेश प्रतिमा स्थापित करती हैं। वह सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती हैं।

रूबी के पति आसिफ खान भी पूजा करने के समर्थन में

आसिफ ने इंडिया टीवी से कहा कि करीब पांच छह साल से मैं और मेरी पत्नी भगवान की पूजा करते रहे हैं। वहीं पिछले डेढ़ साल पहले हमने घर में मंदिर स्थापित किया। उन्होंने बताया कि पहली बार हमने गणेशजी 31 अगस्त को स्थापित किए। हमने 7 दिनों तक गणेशजी स्थापित किए हैं और पूजा कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उपर वाले ने हिंदू या मुसलमान बनाकर पैदा नहीं किया था। भगवान और अल्लाह एक है हमारे लिए। फतवा देने वाले फतवा देते रहें, इससे हमें फर्क नहीं पड़ेगा। परिवार वालों का क्या रिएक्शन रहा, इस पर आसिफ बताते हैं कि किसी ने विरोध नहीं किया।

इस फतवे पर रूबी खान ने कहा,  ‘इस तरह की बातें करने वाले जिहादी मानसिकता के व्यक्ति हैं। मैं पूजा शुरू से कर रही हूं। सभी त्योहार मनाती हूं। इससे पहले भी फतवे जारी हो चुके हैं। देश में एकता के लिए काम कर रही हूं। भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है। इसके बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।’

स्रोत: अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *