हिन्दू जनजागृति समिति हिन्दू राष्ट्र स्थापना के उद्देश्य से गत २० वर्षाें से अविरत कार्यरत है । घटस्थापना अर्थात आश्विन शुक्ल प्रतिपदा को (२६ सितंबर को) समिति की स्थापना के २० वर्ष पूर्ण हो रहे हैं । इस द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में समिति के धर्मप्रसार का कार्य के साथ ही हिन्दू राष्ट्र स्थापना का ध्येय अधिक व्यापक मात्रा में समाज में पहुंचाने के लिए ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’ देशभर में कार्यान्वित किया जाएगा । यह अभियान ३१ अगस्त से ३१ अक्टूबर २०२२, इस अवधि में विविध उपक्रमों द्वारा चलाया जाएगा ।
इसमें ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना’की शपथ ग्रहण करना, मंदिर एवं ऐतिहासिक स्थलों की स्वच्छता, हिन्दू राष्ट्र के संदर्भ में व्याख्यानों का आयोजन, विविध जिलों में संगठन समारोह एवं वर्षगांठ के कार्यक्रमों का आयोजन, हिन्दू राष्ट्रविषयी चर्चासत्र अथवा परिसंवाद का आयोजन, द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में विशेष संवादों का आयोजन, समाज के शुभचिंतकों का कृतज्ञतास्वरूप सत्कार, महिलाओं का संगठन, ‘सोशल मीडिया’के माध्यम से हिन्दू राष्ट्र का विचार एवं समिति के बहुआयामी कार्य सर्वदूर विविध घटकों तक पहुंचाने का अभियान आदि विविध प्रकार के उपक्रम किए जाएंगे ।
हिन्दू राष्ट्र प्रसार के इस अभियान में विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन, हिन्दुत्वनिष्ठ, धर्मप्रेमी, शुभचिंतक, अर्पणदाता एवं विज्ञापनदाता, इन उपक्रमों में अवश्य सम्मिलित हो सकते हैं । उपरोक्त में से किसी भी उपक्रम का आयोजन वे जिस क्षेत्र में रहते हैं, अपने सगे-संबंधियों एवं परिचितों के यहां कर सकते हैं ।
अधिक जानकारी के लिए जिले के हिन्दू जनजागृति समिति की जिला समिति के समन्वयकों से संपर्क करें अथवा हिन्दू जनजागृति समिति को आगे दिए क्रमांक पर संपर्क कर सकते हैं । : ७७३८२ ३३३३३