‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’का श्रीक्षेत्र परशुरामभूमि से शुभारंभ !

हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशकपूर्ति के अभियान का शुभमुहूर्त !

समिति की स्थापना की प्रथम बैठक के पश्चात यहां के श्री वीरेश्वर मंदिर में हिन्दुनिष्ठों ने लिए आशीर्वाद !

दीपप्रज्वलन करते हुए दाएं से ह.भ.प. अभय महाराज सहस्रबुद्धे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मनोज खाडये एवं ह.भ.प. अविनाश महाराज आंब्रे

चिपलूण (जि. रत्नागिरी) – हिन्दू राष्ट्र स्थापना के उद्देश्य से हिन्दू जनजागृति समिति ‘धर्मशिक्षा’, ‘धर्मजागृति’, ‘धर्मरक्षा’, ‘राष्ट्ररक्षा’ एवं ‘हिन्दूसंगठन’, इन पंचसूत्रों अनुसार गत २० वर्षाें से अविरत कार्यरत है । इस वर्ष घटस्थापना के दिन अर्थात आश्विन शुक्ल प्रतिपदा को (२६ सितंबर को) समिति की स्थापना को २० वर्ष पूर्ण हो रहे हैं । इस द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में गणेशचतुर्थी अर्थात ३१ अगस्त से देशभर में समिति की ओर से ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’ मनाना आरंभ हुआ है । यह अभियान ८ नवंबर २०२२ तक चलनेवाला है । इस अभियान का शुभारंभ २९ अगस्त से परशुरामभूमि से अर्थात चिपलूण तालुका के श्रीक्षेत्र परशुराम से भावपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ ।

श्री वीरेश्वर मंदिर में प्रार्थना करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ एवं धर्मप्रेमी

१. इस प्रसंग में चिपलूण के ग्रामदेवता श्रीदेव पुराना कालभैरव, जिस स्थान पर हिन्दू जनजागृति समिति की स्थापना की प्रथम बैठक हुई, वही श्री वीरेश्वर मंदिर एवं श्रीक्षेत्र परशुराम के श्री परशुराम मंदिर, इसके साथ ही रेणुकामाता के मंदिर में देवताओं के श्रीचरणों में श्रीफल एवं पुष्पहार अर्पण करते हुए इस अभियान की सफलता के लिए प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया गया ।

श्री परशुराम मंदिर में प्रार्थना करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ एवं धर्मप्रेमी

२. तदुपरांत श्री परशुराम मंदिर में हिन्दूसंगठन स्नेहसम्मेलन हुआ । इस अवसर पर सम्मिलित हिन्दुत्वनिष्ठ एवं धर्मप्रेमियों ने हिन्दू राष्ट्र स्थापना की शपथ ली । हिन्दू राष्ट्र की स्थापना शीघ्र गति से होने के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई । हिन्दू धर्म, देवता, राष्ट्रपुरुष, हिन्दू राष्ट्र के विषय में दिए गए जयघोषों से मंदिर परिसर निनादित हो उठा । इस अवसर पर हिन्दुत्वनिष्ठों ने भगवे फेटे परिधान किए थे; इसके साथ ही सभी के वाहनों पर भगवे ध्वज लगाए गए थे । संपूर्ण वातावरण ‘धर्मसंगठन’मय हो गया था ।

३. कार्यक्रम का प्रारंभ श्री गणेश के श्लोक एवं शंखनाद से हुआ । तदुपरांत ह.भ.प. अभय महाराज सहस्रबुद्धे के शुभहस्तों दीपप्रज्वलन हुआ । वेदमूर्ति सुयोग पटवर्धन ने वेदमंत्रों का पठन किया । उनका सम्मान समिति के श्री. संजय जोशी ने किया ।

४. कार्यक्रम का सूत्रसंचलन हिन्दू जनजागृति समिति के रत्नागिरी जिला समन्वयक श्री. विनोद गादीकर ने किया ।

५. इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की स्थापना की प्रक्रिया में सक्रिय हिन्दुत्वनिष्ठों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का समापन संपूर्ण वन्दे मातरम् गीत से किया गया ।

इस अवसर पर श्रीदेव पुराने कालभैरव देवस्थान के विश्वस्त श्री. पंकज कोळवणकर, विश्व हिन्दू परिषद के उत्तर रत्नागिरी जिलामंत्री श्री. उदय चितळे एवं चिपलूण शहरप्रमुख साईनाथ कपडेकर, उद्योपति श्री. शैलेश टाकळे, राजस्थानी समाज के सर्वश्री हीरालाल चौधरी, हंजाराम परमार, ओकाराम गेहलोत, पारसाराम प्रजापति आदि उपस्थित थे ।

श्री परशुराम मंदिर में हिन्दू राष्ट्र स्थापना की शपथ लेते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ एवं धर्मप्रेमी

‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’ के उपलक्ष्य में देशभर में कार्यान्वित किया जानेवाला उपक्रम !

समिति के द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में हिन्दूसंगठन सम्मेलन, वर्षगांठ समारोह, हिन्दू राष्ट्र जागृति व्याख्यान, चर्चासत्र एवं परिसंवाद, पत्रकार परिषद, हिन्दू राष्ट्र शपथ ग्रहण कार्यक्रम, मंदिर एवं ऐतिहासिक स्थल स्वच्छता, फलकप्रसिद्धि आदि विविध उपक्रम किए जानेवाले हैं ।

हिन्दू संगठन का राष्ट्र्रव्यापी कार्य करनेवाली हिन्दू जनजागृति समिति की स्थापना का इतिहास !

वर्ष २००२ में ‘परिवर्तनवादी विचार मंच’ नामक तथाकथित आधुनिकतावादी संगठनद्वारा ‘रावण ने सीता का अपहरण नहीं किया था; अपितु सीता रावण के साथ भाग गई थी’, ऐसी अश्लील टीका-टिप्पणी हिन्दुओं के देवी-देवताओं पर कर, उनका अनादर किया गया । स्थानीय धर्मप्रेमियों ने इसका वैध मार्ग से निषेध किया था । हिन्दुओं के देवी-देवताओं का चलचित्र, नाटक, विज्ञापन, सार्वजनिक कार्यक्रम आदि विविध माध्यमों से निरंतर अनादर होते देख, उसके विरोध में हिन्दुओं में जागृति एवं हिन्दुओं का संगठन होने की दृष्टि से चिपलूण शहर के श्री वीरेश्वर मंदिर में स्थानीय धर्मप्रेमियों की प्रथम बैठक हुई । उस माध्यम से घटस्थापना के शुभमुहूर्त पर ‘हिन्दू जनजागृति समिति’की नींव रखी गई ।

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से संपन्न भगवान परशुराम के मंदिर से ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’का शुभारंभ !

ब्राह्मतेज एवं क्षात्रतेज से युक्त भगवान परशुराम ने अधर्मियों का नाश कर धर्मसंस्थापना की । विदेशी आक्रमणों को निष्फल करते हुए हिन्दुओं को स्वतंत्र राज्य अर्थात ‘हिंदवी स्वराज्य’ स्थापन करनेवाले छत्रपति शिवाजी महाराजजी ने राज्याभिषेक से पहले वर्ष १६६१ में भगवान श्री परशुराम की महापूजा की थी । छत्रपति शिवाजी महाराजजी के गुरु समर्थ रामदासस्वामी ने इसी श्री परशुराम मंदिर के सामने दक्षिणाभिमुख हनुमानजी का मंदिर बनाया था । इसप्रकार धर्मसंस्थापना के प्रेरणास्रोत एवं ऐतिहासिक पार्श्वभूमि से संपन्न भगवान परशुरामजी के मंदिर में समिति के द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में संपूर्ण देशभर में कार्यान्वित किया जानेवाला ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’का हिन्दूसंगठन सम्मेलन के माध्यम से शुभारंभ होना, इसे शुभसंकेत ही कहना होगा !

हिन्दू जनजागृति समिति की स्थापना की प्रक्रिया में सक्रिय हिन्दुत्वनिष्ठों का सम्मान

ग्रामदेवता श्री कालभैरव सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष श्री. विश्वास चितळे का सम्मान समिति के श्री. विश्वनाथ पवार ने किया । उद्योगपति श्री. अमोल जोगळेकर का सम्मान समिति के श्री. संतोष घोरपडे ने किया । ह.भ.प. प्रकाश महाराज जाधव का सम्मान समिति के श्री. विलास भुवड ने किया ।

हिन्दू जनजागृति समिति को हिन्दुओं के देवी-देवताओं का अनादर रोकने के लिए हिन्दुओं को प्रतिकारक्षम बनाने का श्रेय ! – ह.भ.प. अभय महाराज सहस्रबुद्धे, विश्वस्त, संस्थान श्री भार्गवराम परशुराम देवस्थान, श्रीक्षेत्र परशुराम

ह.भ.प. अभय महाराज सहस्रबुद्धे

इस प्रसंग में संस्थान श्री भार्गवराम परशुराम देवस्थान के विश्वस्त एवं महाराष्ट्र वारकरी महामंडल के जिला कार्याध्यक्ष ह.भ.प. अभय महाराज सहस्रबुद्धे बोले, ‘‘हिन्दुओं के देवी-देवताओं के प्रति कोई उलटा-सीधा बोलने लगे; तो हिन्दू उसे रोकने का प्रयत्न करता है । इसका सर्व श्रेय हिन्दू जनजागृति समिति को जाता है । समिति का कार्य हिन्दुओं की अस्मिता का भाग है; इसलिए हम वारकरी संप्रदाय के लोग समिति के पीछे पहाड समान खडे हैं ।

हिन्दू राष्ट्र की मांग का अधिकार जताने के लिए सभी हिन्दू संगठनों को एकत्र आना आवश्यक ! – ह.भ.प. अविनाश महाराज आंब्रे, प्रवचनकार, वारकरी संप्रदाय

ह.भ.प. अविनाश महाराज आंब्रे

चिरणी (ता. खेड) यहां की मराठा एकता परिवर्तन संस्था के सचिव एवं वारकरी संप्रदाय के प्रवचनकार ह.भ.प. अविनाश महाराज आंब्रे बोले, ‘आनेवाले कुछ काल में भारत का ‘हिन्दू राष्ट्र’ के रूप में उदय होगा, ऐसी निश्चिती श्री परशुराम की पवित्र भूमि पर हो रहे आज के कार्यक्रम के माध्यम से अनुभव हो रही है । आज देश में हिन्दू बहुसंख्यक होते हुए भी धर्मनिरपेक्षतावाद हिन्दू धर्म के आडे आ रही है । यह अडचन दूर करने के लिए हिन्दू राष्ट्र की मांग करने का अधिकार जताना चाहिए । इसके लिए सभी हिन्दू संगठनों को एकत्र आने की आवश्यकता है । हिन्दू राष्ट्र का सिपाही बनकर, हिन्दुओं को अपना योगदान देने की आवश्यकता है ।

अल्प अवधि में देशभर में समिति का कार्य पहुंचाने के लिए सहभागी प्रत्येक के प्रति हम कृतज्ञ ! – श्री. मनोज खाडये, पश्चिम महाराष्ट्र, कोकण, गोवा एवं गुजरात राज्य समन्वयक, हिन्दू जनजागृति समिति

हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मनोज खाडये

भगवान परशुराम की पवित्रभूमि पर हिन्दू जनजागृति समिति की स्थापना अत्यंत संघर्षमय स्थिति में हुई । हिन्दुओं के इस देश में अधिकांश हिन्दुओं को अपने देवी-देवताओं के अनादर के प्रति असंवेदनशीलता थी । कुछ हिन्दुओं में संवेदनशीलता थी, परंतु साथ में लाचारी भी थी । समिति का कार्य आरंभ होने के पश्चात देवी-देवताओं के अनादर के संदर्भ में एक बडा अभियान आरंभ हुआ । यह अभियान आज सर्वसामान्यों को इस कार्य में सम्मिलित होने हेतु प्रेरणादायी सिद्ध हुआ । सभी का सहयोग, साधु-संतों का आशीर्वाद एवं हिन्दुत्वनिष्ठों के सक्रिय सहभाग के कारण चिपलूण में बोया गया यह बीज देशभर के कोने-कोने तक पहुंच गया है । इससे कार्य को इतनी सफलता मिली है, जो कि हमारी कल्पना के परे है । समिति की इस सफलता में अनेक व्यक्ति, हिन्दुत्वनिष्ठ, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन, वारकरी संप्रदाय के साथ ही अनेक संप्रदायों का सहभाग है । उस प्रत्येक के प्रति हम कृतज्ञ हैं, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र, कोकण, गोवा एवं गुजरात राज्य के समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने किए ।

इस अवसर पर सोनगांव के ह.भ.प. नारायण महाराज पवार, भूतपूर्व उपसरपंच श्री. महेंद्र घोरपडे, धामणंद के ह.भ.प. प्रमोद महाराज सकपाल एवं भूतपूर्व सरपंच जयराम उतेकर, खेड पंचायत समिति के भूतपूर्व उपसभापति यशवंत पालांडे, भाजप के खेड तालुकाध्यक्ष किशोर आंब्रे, पेठमाप के श्री महाकाली देवस्थान के सलाहाकार श्री. मोहन तांबट, भाजप के उत्तर रत्नागिरी जिला संगठन प्रधान सचिव नागेश धाडवे, पेढांबे के श्री हनुमान मंदिर के सहकोषाध्यक्ष श्री. रामचंद्र शिंदे, अडरे के श्री. सुधीर कदम, मोरवंडे के श्री. सुधाकर घेवडेकर आदि उपस्थित थे । इसके साथ ही श्रीक्षेत्र परशुराम के धर्मप्रेमी श्री. एकनाथ सहस्रबुद्धे, भूतपूर्व सैनिक सुरेश धाडवे, शिवगर्जना सेवा मंडल के श्री. जयदीप जोशी भी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के मान्यवर वक्ता ह.भ.प. अविनाश महाराज आंब्रे का सम्मान समिति के श्री. संतोष घोरपडे ने किया एवं ह.भ.प. अभय महाराज सहस्रबुद्धे का सम्मान समिति के श्री. सुरेश शिंदे ने किया । श्री. मनोज खाडये का सम्मान खेड तालुका वारकरी संगठन के अध्यक्ष ह.भ.प. प्रकाश महाराज जाधव ने किया ।

अभिप्राय

श्री. आल्हाद दांडेकर, अध्यक्ष, श्री महाकाली देवस्थान, पेठमाप – हिन्दू राष्ट्र कार्य के लिए मेरा जीवन सार्थक हो, ऐसी प्रार्थना !

ह.भ.प. प्रकाश महाराज जाधव, अध्यक्ष, खेड तालुका वारकरी संगठन – हिन्दू राष्ट्र आएगा, इसकी निश्चिती लगती है । यह संगठन ऐसे ही अभेद्य रहेगा ।

श्री. यशवंत पालांडे, भूतपूर्व उपसभापति, खेड तालुका पंचायत समिति – हिन्दू राष्ट्र निर्मिति के लिए संघर्ष करते रहेंगे ।

श्री. प्रथमेश सकपाल, दादर, ता. चिपळूण – समिति की धर्मरक्षा के कार्य में सम्मिलित हो जाऊंगा ।

श्री. सूरज पवार, दादर, ता. चिपलूण – ऐसे हिन्दूसंगठन सम्मेलनों में हिन्दूजागृति एवं हिन्दू एकता सहजता से होगी । हिन्दू राष्ट्र के इस कार्य के लिए मैं अपना १०० प्रतिशत योगदान देने का प्रयत्न करूंगा ।

Leave a Comment

Notice : The source URLs cited in the news/article might be only valid on the date the news/article was published. Most of them may become invalid from a day to a few months later. When a URL fails to work, you may go to the top level of the sources website and search for the news/article.

Disclaimer : The news/article published are collected from various sources and responsibility of news/article lies solely on the source itself. Hindu Janajagruti Samiti (HJS) or its website is not in anyway connected nor it is responsible for the news/article content presented here. ​Opinions expressed in this article are the authors personal opinions. Information, facts or opinions shared by the Author do not reflect the views of HJS and HJS is not responsible or liable for the same. The Author is responsible for accuracy, completeness, suitability and validity of any information in this article. ​